मसौढ़ी. डीआरएम ने डुमरी जंक्शन का किया निरीक्षण
पटना-गया रेलखंड के डुमरी जंक्शन का डीआरएम जयंत चौधरी ने सोमवार की दोपहर निरीक्षण किया.
मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के डुमरी जंक्शन का डीआरएम जयंत चौधरी ने सोमवार की दोपहर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन पर निर्माणरत यार्ड का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को यार्ड का निर्माण निर्धारित 15 जून तक पूरा कर लेने का आदेश दिया. इसके अलावे निर्माणरत डुमरी जंक्शन से दनियावां रेलखंड पर परिचालन शुरू करने में आ रही परेशानियों की जानकारी अधिकारियों से ली और उन्हे निर्देश दिया कि इन परेशानियों को शीध्र दूर करें ताकि इस खंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया जा सके. उन्होंने यार्ड निर्माण के साथ लेबर रूम व मजदूरों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं पर भी नजर रखने का निर्देश दिया. इस दौरान डीआरएम जंक्शन भवन समेत निर्माणरत फुट ओवरब्रिज समेत अन्य चीजों का जायजा लिया. डीआरएम के साथ सीनियर डीइएम शैलेश कुमार, सीनियर डीआइएएम समेत इंजीनियरिंग विभाग के सभी पदाधिकारी व रेल विकास निगम के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है