डीआरएम ने नदवां व तारेगना स्टेशन का किया निरीक्षण
दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक ने शुक्रवार की सुबह पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन का करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया. इ
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक ने शुक्रवार की सुबह पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन का करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन भवन, पैनल रूम, समेत अन्य जगहों को देखा ही नहीं, बल्कि अप व डाउन लाइन की रेल पटरी व पैनल प्वाइंट की बारीकी से जांच की. प्वाइंट पर तो उन्होंने मौजूद इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी को गेज लगाने का निर्देश दिया. गेज लगाने के बाद प्वाइंट की स्थिति को देख डीआरएम संतुष्ट हुए. इसके बाद एफओबी एवं प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. इस दौरान उपस्थित यात्रियों व ग्रामीणों को उन्होंने बताया कि पटना-जहानाबाद के बीच कुल छह जगहों पर लाइट ओवरब्रिज का निर्माण होना है, इसके लिए टेंडर हो चुका है. शीघ्र काम शुरू होगा. डीआरएम की स्पेशल ट्रेन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर तारेगना के लिए रवाना हुई. बाद में तारेगना स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुके जहां अमृत भारत स्टेशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद उनकी स्पेशल ट्रेन गया के लिए रवाना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है