एक ही दिन में पटना के शास्त्रीनगर और एसकेपुरी थाना क्षेत्र में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले इंजीनियरिंग और जीएनएम के छात्र समेत चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में पूर्वी पटेल नगर का रहने वाला मोहित कुमार दत्ता (इंजीनियरिंग छात्र) और लखीसराय के सूर्यगढ़ निवासी सौरव कुमार (जीएनएम छात्र), बेऊर निवासी गौतम कुमार, जक्कनपुर निवासी सकेंद्र कुमार (लूटे गये सामान का खरीदार) शामिल है.
वहीं पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे गये मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैग, कपड़े समेत कैश भी बरामद किया है. इसके अलावा पिस्टल, मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, एक पल्सर बाइक को भी अपराधियों के पास से जब्त किया गया है. इस संबंध में एएसपी काम्या मिश्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित को ब्राउन शूगर का लत लगा है. इन घटनाओं के पीछे इनका एक ही मोटिव था कि वह लूट के मोबाइल को बेचकर उससे मिले पैसे से ब्राउन शूगर खरीदे. ये सभी अपराधी पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. गलत संगत में आने की वजह से इन लोगों ने ये लूटपाट शुरू की है. मालूम हो कि 18 अगस्त को बाइक सवार दो अपराधियों ने सबसे पहले उर्जा विभाग के पास एक आरोपित के पैर में गोली मारकर मोबाइल छिन लिया था. इसके बाद पुनाईचक रोड के पास हवाई फायरिंग कर एक शख्स का बैग लूटा था. दो घटनाओं को अंजाम देने से पहले सुबह चार बजे एक व्यक्ति का एसकेपुरी में मोबाइल लूट लिया था. ये तीनों घटनाएं अहले सुबह की गयी थी.
Also Read: Bihar Crime News : सिवान में संपत्ति के लिए बहुओं ने कर दी ससुर की हत्या, लाठी-डंडे से पीटकर ली जान
एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अपराधियों को पकड़ने के लिए वैसे तो सभी लगे हुए थे, लेकिन इस केस को सॉल्व करने में गौतम कुमार मंडल, पप्पू कुमार सिंह और चालक सिपाही संजीत कुमार का अहम योगदान रहा है. तीनों ने इस केस के पीछे दिनरात एक कर कड़ी दर कड़ी अपराधियों तक पहुंच गये. टीम में शामिल एसआइ चंदन राज, दीन दयाल सिंह और राधेश्याम राम के दिशा-निर्देश को मानते हुए महज तीनों में ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया गया.