मसौढ़ी. नशेड़ियों ने विद्यालय में घुसकर किया हुडदंग, दो गिरफ्तार
नगर के श्रीमती गिरजा कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नशेड़ियों का उत्पात रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
मसौढ़ी. नगर के श्रीमती गिरजा कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नशेड़ियों का उत्पात रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 15 दिनों में चौथी बार शुक्रवार को पांच की संख्या में रहे नशेड़ियों ने विद्यालय में सिगरेट पीते हुए प्राचार्य श्वेता कुमारी के कक्ष में जाकर बदसलूकी की. यह देख जब अन्य शिक्षक आये तो युवकों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए हट जाने कि धमकी दी. यह देख शिक्षक आक्रोशित हो गये और पहले इसकी सूचना थाना को दी और दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. इसी बीच अन्य युवक भाग निकले. पुलिस दोनों युवक को लेकर थाना चली आयी. प्राचार्य श्वेता कुमारी द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार युवकों में नाैबतपुर का चंदन कुमार जो वर्तमान में न्यूमणिचक में रहता है. वहीं दूसरा शिवम कुमार पटेल जो जगदीशपुर गांव निवासी है और वह वर्तमान में मसौढ़ी कोर्ट के पास रहता है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि मनचले युवकों पर लगाम लगाने के लिए विद्यालय की प्राचार्या व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ शुक्रवार को एसडीओ के कक्ष में बैठक हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया है कि अब दिन में तीन बार पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी विद्यालय और उसके आसपास की निगरानी करेगी. विद्यालय में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है