15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध गोदाम से हो रही थी नशीली दवाओं की सप्लाइ, छापेमारी के बाद लाखों की दवाएं जब्त, दो गिरफ्तार

औषधि नियंत्रक प्रशासन की ड्रग इंस्पेक्टरों टीम ने शनिवार की शाम शहर के गोविंद मित्रा रोड स्थित बेनी माधोलेन स्थित रविंद्र कुमार के मकान में संचालित दवा गोदाम में औचक छापेमारी की. यहां गोदाम से नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया. जब्त दवाओं की कीमत छह लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है.

– दवा के साथ एक अन्य कमरे में 16 कार्टून में 186 बोतल शराब जब्तसंवाददाता, पटना

औषधि नियंत्रक प्रशासन की ड्रग इंस्पेक्टरों टीम ने शनिवार की शाम शहर के गोविंद मित्रा रोड स्थित बेनी माधोलेन स्थित रविंद्र कुमार के मकान में संचालित दवा गोदाम में औचक छापेमारी की. यहां गोदाम से नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया. जब्त दवाओं की कीमत छह लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. वहीं, गोदाम की तब तलाशी की गयी तो पास के दूसरे कमरे में 16 कार्टून, कुल 186 बोतल शराब भी बरामद की गयी. यहां दो आरोपितों अजीत कुमार व गणेश कुमार को पीरबहोर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपित बाढ़ के रहने वाले हैं. दोनों आरोपित नशीली दवा व शराब बेचने में संलिप्त थे.

फिजिशियन सैंपल, नशीली दवाएं व ब्लड बैग बरामद :

जिला औषधि नियंत्रक प्रशासन की टीम को सूचना मिली थी कि बेनी माधोलेन में संचालित केके मेडिको दवा दुकान की ओर से पास में ही अवैध तरीके से दवा का गोदाम संचालित किया जा रहा है. इसके बाद जिला औषधि नियंत्रक प्रशासक डॉ सच्चिदानंद विक्रांत की देखरेख में अलग-अलग इंस्पेक्टरों की टीम गठित की गयी. टीम ने वहां पर रेड कर काफी मात्रा में दवाएं जब्त की. टीम को मौके से फिजिशियन सैंपल, नशीली दवाएं, ब्लड बैग समेत अन्य दवाओं का जखीरा मिला. वहीं, डॉ सच्चिदानंद ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि बेनी माधोलेन में बिना लाइसेंस के गोदाम बनाकर नशीली दवाएं स्टोर कर रखी हैं. हमारी टीम ने गोदाम पर रेड की तो वहां पर भी भारी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ी गयी. दवाओं की गिनती का काम अभी जारी है. अधिकारियों के मुताबिक बिना लाइसेंस गोदाम बनाने पर दुकानदार के खिलाफ अदालत में ड्रग एंड कास्मेटिक व नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गोदाम मालिक व दवा दुकान के संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं दवा की सप्लाई शहर के अलावा प्रदेश में किस-किस जिलों में की गयी, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही निर्माण एजेंसी को भी नोटिस भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें