Bihar News: गाड़ी चलाने के दौरान अगर इस काम में पकड़ाए तो गिरफ्तारी के साथ रद्द होगा लाइसेंस, आदेश जारी

शराब पीकर गाड़ी चलाते गिरफ्तार होने पर अब मुजफ्फरपुर पुलिस अब चालान भी रद्द कर देगी. सभी थानों को इसे लेकर पत्र लिखा गया है. डाटा एकत्र कर जनवरी के बाद पकड़े गये लोगों के ऊपर भी ये कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 7:09 PM

शराब पीकर गाड़ी चलाते गिरफ्तार होने पर प्राथमिकी के साथ- साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने इस बाबत मुजफ्फरपुर जिले के सभी थानेदारों को पत्र लिखा है. उन्होंने जनवरी माह के बाद से ड्रंक एंड ड्राइव केस में गिरफ्तार किये गये लोगों के बारे में जानकारी मांगी.

जिले के सभी थानों से डाटा एकत्रित करने के बाद लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव डीटीओ कार्यालय को भेजा जायेगा. फिलहाल, ड्रंक एंड ड्राइव केस में जेल भेजे गये आरोपितों के लाइेंस को रद्द करने का प्रस्ताव पिछले काफी दिनों से उत्पाद विभाग को नहीं भेजा जा रहा था.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ड्रंक एंड ड्राइव केस में जितने भी लोग पकड़े जाते हैं, उनका अब ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा. इससे शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करनेवाले लोगों में कमी आयेगी. लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया को लेकर सभी थानेदारों को पत्र भेज दिया गया है. उनके यहां दर्ज मामलों की जानकारी मांगी गयी है. फिर, यह प्रस्ताव डीटीओ को भेजा जायेगा.

Also Read: जीतन राम मांझी भगवान राम को बताते रहे काल्पनिक, लालू यादव की आयी बात तो कृष्ण पर भी जताया भरोसा

सिकंदरपुर पुलिस की जिप्सी में ठोकर मारकर भागने व राहगीरों को ठोकर मारकर भागने के दौरान बिजली पोल को क्षतिग्रस्त करने में न तो नगर थाने की पुलिस ने जेल भेजे गये आरोपितों के खिलाफ उनके ड्राइविंग लाइसेंस की जब्ती को लेकर प्रस्ताव भेजा है, और ना ही सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने कोई कार्रवाई की है. दोनों को जेल भेजने के बाद पुलिस टीम चुपचाप बैठ गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version