Patna News: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को छेड़ा, कहा- मैं DIG साहब का आदमी हूं…

Patna News: बोरिंग रोड इलाके में एक हवलदार ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ छेड़खानी की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने पुलिस होनी धौंस दिखाई. मामले में ब्यूटी पार्लर संचालिका की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है.

By Anand Shekhar | October 30, 2024 7:29 PM

Patna News: पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा और उन्हें मनचलों और बदमाशों से बचाना है, लेकिन जब वही पुलिस सरेआम किसी महिला से छेड़खानी करे तो महिला किससे शिकायत करे? घटना मंगलवार देर रात की है. पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ बीएमपी-1 के सिपाही इंद्र बहादुर भंडारी ने छेड़खानी की. महिला ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो सिपाही ने कहा, “मेरे साथ मत उलझो…मैं डीआईजी साहब का आदमी हूं. क्या तुम्हें नहीं पता कि हम पुलिस वाले हैं. हम कुछ भी कर सकते हैं.”

हवलदार हुआ गिरफ्तार

छेड़खानी की इस घटना के बाद देर रात महिला ने श्री कृष्णापुरी थाने की पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की और हवलदार को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. थानेदार ने हवलदार के नशे में होने की पुष्टि भी की है. आरोपित 42 वर्षीय हवलदार इंद्र बहादुर रांची के डोरंडा का रहने वाला है.

ब्यूटी पार्लर बंद कर लौट रही थी महिला

जिस महिला के साथ छेड़खानी हुई वो बोरिंग रोड में जमुना अपार्टमेंट के पास ब्यूटी पार्लर चलाती है. रात 9:30 बजे ब्यूटी पार्लर बंद करने के बाद वो अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार हवलदार ने महिला के साथ छेड़खानी की. इतना ही नहीं हवलदार ने महिला के शरीर को गलत तरीके से टच भी किया.

इसे भी पढ़ें: पर्व को लेकर एटीएम व बैंकों की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

हवलदार ने दिखाई पुलिस की धौंस

महिला ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो हवलदार पुलिस और बड़े अधिकारी का धौंस देने लगा. कृष्णापुरी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि आरोपित का मेडिकल कराया जा रहा है. रात में जब ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराई गयी तो अल्कोहल की भी पुष्टि हुई है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version