मिशन-2025 की सफलता के लिए जदयू तैयार : उमेश कुशवाहा

वरिष्ठ नेत्री देवजानी मित्रा सहित रिटायर अधिकारी व जनप्रतिनिधि जदयू में हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 12:35 AM

वरिष्ठ नेत्री देवजानी मित्रा सहित रिटायर अधिकारी व जनप्रतिनिधि जदयू में हुए शामिल संवाददाता,पटना जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि मिशन-2025 की सफलता के लिए जदयू पूरी तरह से तैयार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी. प्रदेश कार्यालय में सोमवार को वरिष्ठ नेत्री देवजानी मित्रा सहित विभिन्न जिलों से आए सेवानिवृत्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने पर्ची देकर सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. इस मौके पर विधान पार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह एवं प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा मौजूद रहे. जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से इ आलोक चंद्र गौतम, मानिकपुर पंचायत की मुखिया कमला चौधरी, डाॅ केसी कुमार, सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, सेवानिवृत्त एडीएम जनाब खुर्शीद अनवर, प्रो नीतीश वर्धन, प्रो जयशंकर प्रसाद, हर्षित कुमार सिंह, डॉ फतेह उल्लाह कादरी, रामबाबू दास, महेश सिंह, गीतांजलि देवी, मुकेश कुमार, जुली देवी, मुन्ना कुमार, अधिवक्ता अनिल कुमार चौधरी, दीपक कुमार, संजय राम, विकास कुमार, मनीष कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version