जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगा जदयू
- 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान है
– 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान है संवाददाता, पटना जदयू ने जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. इसे लेकर फिलहाल दो उम्मीदवारों का नाम तय किया गया है, अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर भी उम्मीदवारों को लेकर विचार हो रहा है. उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की संभावना है. जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान है. इसे लेकर पिछले दिनों वहां के जदयू प्रदेश अध्यक्ष जीएम शाहीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. पार्टी के प्रदेश महासचिव पर कार्रवाई इस बीच, जदयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए जम्मू -कश्मीर के नेता और पार्टी महासचिव विवेक बाली को निलंबित कर दिया है. दरअसल, विवेक बाली ने पत्थरबाजों को जेल से रिहा करने को लेकर चुनावी वादा किया था. पार्टी ने विवेक बाली के बयानों को उनका निजी मत करार दिया था. साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है