कोरोना के कारण बढ़ी दाल की मांग, सरसों व रिफाइंड तेल की कीमतों में बड़ा उछाल, हो सकती है और महंगी…
पटना: पिछले एक सप्ताह में सरसों तेल दस रुपये प्रति लीटर व रिफाइंड पांच रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इससे आम लोगों को बजट गड़बड़ा-सा गया है. किराना दुकानदारों की मानें, तो आने वाले दिनों में सरसों तेल की कीमत में और इजाफा हो सकता है. सरसों तेल के दाम बढ़ने के पीछे सरसों का उत्पादन कम होना माना जा रहा है.
पटना: पिछले एक सप्ताह में सरसों तेल दस रुपये प्रति लीटर व रिफाइंड पांच रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इससे आम लोगों को बजट गड़बड़ा-सा गया है. किराना दुकानदारों की मानें, तो आने वाले दिनों में सरसों तेल की कीमत में और इजाफा हो सकता है. सरसों तेल के दाम बढ़ने के पीछे सरसों का उत्पादन कम होना माना जा रहा है.
कोरोना के कारण दाल की मांग बढ़ी
कोरोना के कारण दाल की मांग में दस फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है. दाल के दामों में इजाफा नहीं हुआ है. दाल की मांग बढ़ने के पीछे मुख्य कारण है कि कोरोना संक्रमित लोगों को चिकित्सकों द्वारा दालों का सेवन करने पर अधिक करने पर बल दिया जा रहा है. क्योंकि, दालों में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है.
Also Read: COVID-19 In Bihar : बिहार में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 4 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, पॉजिटिव मिलने की दर अब 2.34 प्रतिशत
दालों के दाम में कोई बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं
कारोबारियों की मानें, तो सब्जियों के दाम जैसे-जैसे बढ़ेंगे, दाल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. फिलहाल दालों के दाम में कोई बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा राजमा व काबली चना, मूंग की मांग में भी इजाफा हुआ है.
पटना शहर में आटा की कोई कमी नहीं
पटना शहर में खुला आटा कहीं 26 रुपये तो कहीं 30 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. दुकानदारों का कहना है कि बाजार में आटा की कोई कमी नहीं है. अगर ऐसा दुकानदार कर रहे हैं, तो गलत कर रहे हैं. यही हाल कमोबेश ब्रांडेड आटा का है, जो प्रति पैकेट दस रुपये महंगा मिल रहा है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya