13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां विद्युत उप केंद्र में आग लगने से 17 घंटा बाधित रही बिजली

दनियावां विद्युत उप केंद्र में बुधवार की देर रात 2 बजे अचानक आग लग गयी. जिससे दनियावां फीडर के ट्रांसफार्मर के साथ और भी मशीनरी में टेक्निकल खराबी आ गयी.

दनियावां. दनियावां विद्युत उप केंद्र में बुधवार की देर रात 2 बजे अचानक आग लग गयी. जिससे दनियावां फीडर के ट्रांसफार्मर के साथ और भी मशीनरी में टेक्निकल खराबी आ गयी. इस कारण दनियावां प्रखंड में बिजली आपूर्ति बुधवार की रात दो बजे से गुरुवार देर शाम सात बजे तक बंद रही. कुल मिला कर 17 घंटे पूरे प्रखंड में बिजली बाधित रही. बिजली गुल रहने से दनियावां बाजार और पूरे प्रखंड में औद्योगिक प्रतिष्ठानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी ने लिए परेशानी का सामना करना पड़ा .इस संबंध में सहायक अभियंता आजाद कुमार सिंह ने बताया कि दनियावां विद्युत उप केंद्र में खराबी की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर काम कर गुरुवार की देर शाम सात बजे तक पूरे प्रखंड में विद्युत सुचारू रूप से चालू कर दी गयी है. विद्युत उप केंद्र में किन कारणों से आग लगी उसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें