11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पछुआ के कारण हुई हल्की बारिश के बाद हवा में हुआ थोड़ा सुधार, कम हुआ एक्यूआइ

पटना में पिछले कुछ दिनों से हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ी हुई पायी गयी है. सबसे ज्यादा तारामंडल इलाके में बढ़ी है. यहां लगे प्रदूषण मॉनीटरिंग स्टेशन से प्राप्त डाटा के मुताबिक शनिवार को यहां पर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा 218 यूनिट दर्ज की गयी.

पटना. दिन भर कोहरा छाने और हल्की बारिश होने के बाद पटना की हवा में शनिवार को आंशिक सुधार देखा गया है. शनिवार को पटना का एक्यूआइ 374 दर्ज किया गया, जबकि बीते दिनों आंकड़ा 400 के पार जा रहा था. वहीं शहर के विभिन्न इलाकों की बात की जाये, तो समनपुरा इलाका अब भी सबसे प्रदूषित इलाका बना हुआ है. यहां एक्यूआइ 456 दर्ज किया गया है. शहर के डीआरएम कार्यालय के पास एक्यूआइ 366, गवर्नमेंट हाइस्कूल शिकारपुर के पास एक्यूआइ 307, तारामंडल के पास एक्यूआइ 371, राजवंशी नगर के पास एक्यूआइ 343 दर्ज किया गया है. शहर के इन इलाकों में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण हवा में मौजूद सूक्ष्म कण या पीएम 2.5 है. मालूम हो कि इतना एक्यूआइ मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है.

हवा में बढ़ी नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा

पटना में पिछले कुछ दिनों से हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ी हुई पायी गयी है. सबसे ज्यादा तारामंडल इलाके में बढ़ी है. यहां लगे प्रदूषण मॉनीटरिंग स्टेशन से प्राप्त डाटा के मुताबिक शनिवार को यहां पर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा 218 यूनिट दर्ज की गयी. वहीं राजवंशीनगर इलाके में 79, मुरादपुर इलाके में 56 और डीआरएम कार्यालय दानापुर के पास 50 यूनिट नाइट्रोजन डाइऑक्साइड पाया गया है.

बेगूसराय फिर देश में टॉप पर

बेगूसराय जिला देश भर में शनिवार को फिर वायु प्रदूषण के क्षेत्र में टॉप पर रहा. यहां एक्यूआइ 450 रहा. इसके साथ ही सीवान जिले में भी हवा खतरनाक श्रेणी में थी. यहां पर एक्यूआइ 407 रहा है. वहीं जिन जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी का रहा है, उनमें आरा, बेतिया, भागलपुर, बिहारशरीफ, छपरा, दरभंगा, हाजीपुर, समस्तीपुर शामिल हैं. इन जिलों की हवा भी मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है.

पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के कारण हुई हल्की बूंदाबांदी

पटना में शनिवार को हल्की बूंदा-बांदी के बाद भी ठंड में विशेष अंतर नहीं आया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी और आसपास के इलाकों में सतह से पांच किलोमीटर ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. इस कारण हल्की बारिश हुई है. हालांकि, रविवार को मौसम साफ रहने और हल्के से मध्यम कोहरा रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. पटना का न्यूनतम तापमान रविवार को 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 12.4 दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें