प्रखंड स्तर पर आपदा राहत कोष का गठननासरीगंज (रोहतास). कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रखंड क्षेत्र के असहाय, गरीबों व दिहाड़ी मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उनको राहत पहुंचाने के लिए सरकारी योजनाओं के इतर प्रखंड स्तर पर आपदा राहत कोष का गठन किया गया है. यह पहल जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व समाजसेवियों के संतुक्त प्रयास से किया गया है. इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक की गयी. बैठक में कुछ व्यवसायी भी शामिल हुए. स्थानीय लोगों के सामर्थ्य अनुसार सहायता व अनुदान पर आधारित इस कोष से नगर समेत पूरे प्रखंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए अनाज, सब्जी व अन्य दैनिक इस्तेमाल होनेवाली सामग्रियों का वितरण किया जायेगा. मौके पर बीडीओ मनीष कुमार सिंह, प्रमुख पवन कुमार, उपप्रमुख विकास कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद अरुण कुमार उर्फ दारा, अनिल सिंह, सिकंदर सिंह, मुखिया शशि कुमार, सरपंच अजय प्रसाद, अमित कुशवाहा, गुलाम मोहम्द आदि थे.
तकनीकी गड़बड़ी से मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ा दिनारा दिनारा (रोहतास). करोना महामारी से लड़ने की तैयारियों के साथ बचाव व अन्य जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री मुखिया व अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करनेवाले थे, लेकिन तकनीकी बाधा उत्पन्न होने से ऐसा नहीं हो सका. बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि मुख्यमंत्री को कोरोना से संबंधित मामलों पर बात करनी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते ऐसा नहीं हो सका. नावाडीह में पूर्व के विवाद में चली गोली, एक जख्मी काराकाट (रोहतास). थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है. जख्मी व्यक्ति नावाडीह निवासी मुन्ना प्रसाद बताया जाता है. घटना बीती रात करीब 11 बजे की है. एएसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर विवाद में चली गोली मुन्ना प्रसाद को हाथ में लगी है, जिसका इलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. गोड़ारी से दो अभियुक्त गिरफ्तार काराकाट (रोहतास). गोड़ारी गांव से दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों गिरफ्तार गोड़ारी गांव निवासी रवि कुमार पिता मनोज सेठ व भोला सेठ पिता बद्री सेठ बताये जाते हैं. एएसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पूर्व के एक मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दूरी बनाकर किसान फसल की कटनी करें : बीडीओ दावथ (रोहतास). कोरोना महामारी को लेकर दहशत में जी रहे किसानों को फसल कटनी की चिंता सता रही है. पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद सीमाओं को बंद कर दिया गया है. पूरे देश में राज्य से जिला व प्रखंड स्तर तक कड़े निर्देश देते हुए घरों में ही रहने की अपील जारी है. इस स्थिति को लेकर फसल को काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. किसानों को जब अपना उपज घर ले जाने का समय आयी, तो कोरोना की छाया पड़ गयी है. ओला वृष्टि, कई बार बेमौसम बरसात की मार झेलने के बाद खेतों में तैयार फसल अब घर कैसे आये. किसान अवधेश सिंह, हरिहर राय, मनोज चौधरी, प्रमोद सिंह, सुशील तिवारी, गंगासागर सिंह ने कहा कि हमलोगों को यह चिंता सता रही है कि साल भर की जमा पूंजी जो हमने फसल पैदा करने में लगा दी. अब उसे घर कैसे लाएं. अपने परिवार के भरण पोषण का यहीं एक मात्र साधन है. इस संबंध बीडीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंस बना कर किसान फसल की कटाई कर सकते हैं. उन्हें लॉकडाउन से बाहर कर दिया गया है.