लंबित है बिजली बिल तो बकाया वसूली को घर-घर पहुंच रहे इंजीनियर
लंबित है बिजली बिल तो बकाया वसूली को घर-घर पहुंच रहे इंजीनियर
बिजली कंपनियों ने बकाया वसूली की तेज सुमित, पटना अगर आपके बिजली बिल बकाया है तो वसूली के लिए इंजीनियर घर पर दस्तक देने वाले हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 के आखिरी डेढ़ माह में राजस्व संग्रहण बढ़ाये जाने के उद्देश्य से बिजली आपूर्ति कंपनियों ने गुरुवार से बकाया बिल की वसूली शुरू कर दी है. घरेलू कनेक्शन पर पांच हजार रुपये से अधिक का बकाया रखने वाले सभी उपभोक्ताओं के घर पर बिजली इंजीनियर दस्तक दे रहे हैं. भुगतान नहीं करने पर उनका कनेक्शन काटा जायेगा. वहीं, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक कनेक्शन के मामले में 100 फीसदी बकाया का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. कंपनी के मुताबिक जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है, उनकी बिजली सबसे पहले काटी जायेगी. पहले से विच्छेदित कनेक्शनों के उपभोक्ताओं को भी बकाया भुगतान के लिए कानूनी नोटिस जारी किए जायेंगे. तीन महीने से बिल भुगतान नहीं करने वाले हो जाएं सतर्क अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान वैसे उपभोक्ता जिन्होंने 2023-24 में बिल भुगतान किया था, लेकिन 2024-25 में अब तक एक भी बिल जमा नहीं किया है, उनको लक्ष्य कर अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पिछले तीन महीनों से लगातार बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता भी बिजली इंजीनियरों के निशाने पर रहेंगे. प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के मामले में जिनकी विद्युत आपूर्ति महीनों से बाधित है और उन्होंने अब तक रिचार्ज नहीं कराया है, उनके परिसरों का निरीक्षण किया जायेगा. यदि वे अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. राजस्व संग्रहण को लगाये जा रहे शिविर राजस्व संग्रहण को लेकर साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार बिजली कंपनी गांवों में शिविर भी लगा रही है. इन शिविरों में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के साथ ही स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से बकाया बिल की वसूली की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है