मुंबई पुलिस का अधिकारी बन कर बदमाशों ने की 86 हजार रुपये की ठगी

साइबर बदमाशों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बन कर एक व्यक्ति से 86 हजार रुपये की ठगी कर ली, जबकि इंश्योरेंस बंद करने का दिया झांसा देकर एक अन्य के खाते से 44,897 रुपये की निकासी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:26 AM
an image

संवाददाता, पटना : साइबर बदमाशों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बन कर पालीगंज के दरियापुर के रहने वाले राकेश कुमार से 86 हजार रुपये की ठगी कर ली. बदमाशों ने उन्हें फोन किया और अपने आप को मुंबई पुलिस के आर्थिक अनुसंधान विभाग का अधिकारी बताया. साथ ही कहा कि पूजा मात्रे नाम की महिला द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया गया है. अगर वह जेल नहीं जाना चाहते हैं, तो पैसा देना पड़ेगा. साथ ही सेफ्टी एप इंस्टॉल कराने के बाद खाते से पैसा निकासी कर ली गयी. राकेश कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

इंश्योरेंस बंद करने का दिया झांसा और खाते से कर ली निकासी :

साइबर बदमाशों ने आशियाना निवासी अशोक कुमार को बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इंश्योरेंस किया गया है. अशोक कुमार ने उसे बंद करने को कहा, तो ओटीपी मांग कर उनके खाते से 44,897 रुपये की निकासी हो गयी. इसी प्रकार, परिवहन मुख्यालय में कार्यरत विजय कुमार को उनका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने का झांसा दिया और एक एप डाउनलोड कराने के बाद ओटीपी पूछ कर खाते से 18,712 रुपये की निकासी कर ली.

पुराने दो रुपये के बदले 1.40 करोड़ देने का दिया झांसा और कर ली ठगी :

बदमाशों ने पूर्वी लोहानीपुर की गुड्डी कुमारी को दो रुपये के पुराने नोट के बदले में 1.40 करोड़ रुपये देने का झांसा दिया और एक एप डाउनलोड करा दिया. इसके बाद कुछ-कुछ काम बता कर 86,256 रुपये की ठगी कर ली.

सेक्सटॉर्शन का बनाया शिकार और कर ली 11 हजार रुपये की ठगी :

बदमाशों ने बेऊर इलाके के रहने वाले एक युवक को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया और 11 हजार रुपये की ठगी कर ली. बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा देकर बिहटा के दिलीप कुमार से 69 हजार रुपये ठग लिये.हालांकि, पुलिस को सूचित करने पर 20 हजार रुपये होल्ड करा दिये गये.

फर्जी फेसबुक आइडी बना लोगों से मांग रहा पैसा :

बहादुरपुर के एक व्यक्ति का फर्जी फेसबुक आइडी बना कर साइबर बदमाश उनके करीबियों से पैसा मांग रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया गया है.

एटीएम कार्ड फंसा कर खाते से 30,266 रुपये निकाले :

बदमाशों ने न्यू मैनपुरा की प्रगति नगर कॉलोनी की चांदनी कुमारी का एटीएम कार्ड फंसा कर उनके खाते से 30,266 रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने बताया कि वह दानापुर के पीएनबी की एटीएम में पैसा निकासी करने गयी थी. उनका कार्ड फंस गया और दूसरे एटीएम के गार्ड को बुलाने के लिए गयी. इसी दौरान उनका एटीएम कार्ड किसी ने गायब कर दिया.

पैसा डबल करने का झांसा देकर 9.69 लाख ठगे :

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के बोर्ड कालोनी निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों से साइबर बदमाशों ने 9.69 लाख की ठगी कर ली. इन सभी को मात्र 45 दिनों में पैसा डबल होने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया गया. मंजू देवी से 6.03 लाख, अतुल राज से 66 हजार 700 और शशि कुमारी से 3 लाख रुपये की ठगी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Patna News Today : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Exit mobile version