चल चल धनिया मईहर घुमादी, शिल्पी राज का नवरात्रि गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गीत को शिल्पी राज और अमित लाल दिलसान ने अपनी आवाज दी है. इस देवी गीत को SK दीवाना ने लिखा है. यह देवी गीत 23 सितंबर को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. तीन दिन में यह देवी गीत 86 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
https://www.youtube.com/watch?v=cu33xkkIGX4
मईया के लाल चुनरी… देवी गीत हर किसी के मोबाइल में बज रहा है. नवरात्रि में देवी गीत से हर भक्त अपने घर को भक्तिमय करने में लगे है. मईया के लाल चुनरी… देवी गीत को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. अंकुश राजा और शिल्पी राज के चाहने वाले लाखों में लोग है. इनकी हर गाने को लोग खूब पसंद करते है.
नवरात्रि शुरू होते ही खेसारी लाल यादव के देवी गीत धूम मचाना शुरू कर दिया है. इधर-उधर हर जगह खेसारी लाल यादव की आवाज में देवी गीत सुनाई दे रहा है. कोई मोबाइल में देवी गीत बजा रहा है, तो कहीं साउंड लगाकर अपने घर को भक्तिमय बना रहा है.
Akshara Singh का देवी गीत पचरा सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. अक्षरा सिंह लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है. इनकी कोई भी भक्ति गीत हो, लोग काफी पसंद करते है. इस नवरात्रि में भी अक्षरा सिंह का देवी गीत सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना जा रहा है.
मेला आई जीजा बहरे बहरे… नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना जा रहा है. इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है. यह गाना को 16 सितंबर 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. यूट्यूब पर अब तक 2,127,306 बार देखा जा चुका है.
https://www.youtube.com/watch?v=K4Y-KKIZwyc