Durga Puja 2022 : दुर्गोत्सव को लेकर पटना के पंडाल सज-धज कर तैयार, देखें आकर्षक तस्वीरें
दुर्गोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में हैं. पंडाल और प्रतिमाओं को फाइनल टच देने में कलाकार जुटे हैं. मां के भक्ति गीतों से राजधानी का माहौल भक्तिमय हो गया है. चारों ओर पंडाल में मां दुर्गा से संबंधित गीत से गूंज रहे हैं.
पटना के डाकबंगला चौराहे पर बनने वाला पूजा पंडाल इस बार इंडोनेशिया के प्रंबानन मंदिर के तर्ज पर बना है. पंडाल की ऊंचाई लगभग 90 फुट व चौड़ाई 55 फुट है. पूजा के दौरान इस भव्य पंडाल की खूबसूरती काफी मनमोहक होगी. पंडाल को बस फाइनल टच दिया जा रहा है.
पटना के राजीव नगर चौराहा के पास अटल पथ फ्लाइओवर पर लाइटिंग की गयी है. इसके अलावा पूजा सामग्री से जुड़े स्टॉल भी वहां मौजूद है. अधिकांश पंडालों और मंदिरों में षष्ठी से लाइटिंग की जगमगाहट देखने को मिलेगी.
दुर्गोत्सव को लेकर चारों ओर पंडाल में मां दुर्गा से संबंधित गीत से गूंज रहे हैं. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, तूने मुझे बुलाया शेरोंवाली, दुर्गा है मेरी मां अंबे है मेरी मां आदि. पटना के अदालतगंज में मां की प्रतिमा बेहद मनमोहक लग रही है.
राजा बाजार पूजा समिति के पंडाल में श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाये हुए नजर आयेंगे. इसमें एक तरफ भगवान राधा-कृष्ण संग दिखेंगे, तो दूसरे छोर पर बाल कृष्ण पुतना का वध करते दिखेंगे. मूर्ति व पंडाल का निर्माण गया के संतोष रोशन की टीम कर रही है.