Video: बिहार में कहीं जंजीरों में जकड़ा पेपर लीक का राक्षस, तो कहीं लाइव वध कर रहीं मां दुर्गा…
Durga Puja 2024: बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान बनाए गए ये पंडाल और प्रतिमाएं बेहद अलग हैं. देखिए किस तरह इन प्रतिमाओं में क्या है ऐसा खास...
Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा 2024 के दौरान बिहार भक्ति के रंग में डूबा हुआ है. लोग अपने आस-पास में बने पंडालों को देखने घर से निकल रहे हैं. दुर्गा प्रतिमा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर तरफ उमड़ रही है. बिहार के अलग-अलग जिलों में इसबार भी अनोखे सब पंडाल बनाए गए हैं. प्रतिमाओं के जरिये भी कई संदेश देने की कोशिश की गयी है. कहीं पेपर लीक कांड को मुद्दा बनाया गया तो कहीं टेक्नॉलॉजी का यूज करके महिषासुर का लाइव वध दिखाया गया है. किशनगंज में राम मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है जो बेहद आकर्षक है.
जंजीरों में जकड़ा हुआ पेपर लीक का मास्टरमाइंड राक्षस
पटना के बोरिंग रोड आनंदपुरी स्थित एक पंडाल में प्रतिमाओं के माध्यम से पेपर लीक कांड को दिखाया गया. मां दुर्गा की प्रतिमा के पास एक राक्षस बनाया गया है जो जंजीरों में जकड़ा हुआ है. उस राक्षस के 10 हाथ बनाए गए. इन हाथों में बिहार समेत देशभर में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं रेलवे, बीपीएससी, नीट आदि से जुड़े स्लोगन बनाए गए हैं. राक्षस को पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया गया है.
ALSO READ: पटना में स्टेशन के बाहर कहीं आप भी ना हो जाएं इस गिरोह का शिकार, एक ही तरीके से लूटते हैं सामान…
असुर का लाइव वध कर रहीं मां दुर्गा
पटना में विज्ञान और तकनीक का उपयोग करके देवी की प्रतिमा बनायी गयी. जगदेव पथ में एक अनोखा पंडाल है जहां मां दुर्गा महिषासुर का लाइव वध करती नजर आ रही हैं. एनिमेशन के जरिए इसे दिखाया गया है. लोग यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
ओटीटी की भी छाप पूजा पंडालों पर दिखी.
पटना में OTT की छाप पूजा पंडालों पर भी दिख रही है. ‘देख रहे हो विनोद..’ जैसे संवादों से प्रसिद्ध ओटीटी सीरिज पंचायत के कलाकारों के कटआउट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं. लोग इसे अपने कैमरे में कैद करते दिखे.
किशनगंज में राम मंदिर की तर्ज पर पंडाल
सीमांचल में कई भव्य पंडाल बनाए गए जिसमें एक पंडाल किशनगंज जिले का है जो काफी सुर्खियों में है. यहां मनोरंजन क्लब के द्वारा अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल बनाए गए. इस पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. लोग दूर-दराज से भी यहां पंडाल देखने पहुंच रहे हैं.
रावण के पुतले तैयार, आज होगा रावण वध
विजयादशमी पर अब रावण वध की तैयारी हर जगह जोरों पर है. रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. रावण के पुतले तैयार किए जा चुके हैं और अब रावण वध देखने के लिए भी लोग अपने-अपने घरों से निकलेंगे. प्रशासन ने भी इसे लेकर अपनी पूरी तैयारी की है.