25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja: पटना के 30 दुर्गा पूजा पंडाल होंगे सील! जानें कारण

Durga Puja: दुर्गा पूजा पंडालों के मानक नहीं पूरा करने वाले 30 समितियों को अग्निशमन विभाग ने चिह्नित कर लिया है. दो दिनों में मानक पूरा करने का निर्देश दिया, अगर मानक पूरे नहीं किये गये तो सील करने की कार्रवाई की जायेगी.

Durga Puja: पूजा पंडालों के मानक नहीं पूरा करने वाले 30 समितियों को अग्निशमन विभाग ने चिह्नित कर लिया है. दो दिनों में मानक पूरा करने का निर्देश दिया, अगर मानक पूरे नहीं किये गये तो सील करने की कार्रवाई की जायेगी. विभाग खतरनाक और अति संवेदनशील पंडालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. जिले के 389 पंडालों में से 30 फायर सेफ्टी में फेल हैं. इसे खतरनाक श्रेणी में रखा गया है. जानकारी के अनुसार प्रपत्र (द) के तहत घोषणा पत्र लिया गया है. प्रपत्र (ध) के तहत कार्रवाई के लिए नोटिस देने की तैयारी है. पूरे पटना को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चार जोन में बांटा गया है. वहीं बेहतर कम्युनिकेशन के लिए 800 कर्मियों को नया मोबाइल भी दिया गया है.

यहां तैनात रहेंगी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

लोदीपुर, पटना सिटी, दानापुर, कंकड़बाग समेत पटना को चार जोन में बांटा गया है. डाकबंगला चौराहा, हनुमान मंदिर, बोरिंग रोड चौराहा, बेऊर मोड़, अनीसाबाद मोड़, सगुना मोड़, गोला रोड टी प्वाइंट, खाजपुरा शिव मंदिर, पुनाइचक, शीतला माता मंदिर, पटन देवी मंदिर, बाढ़ में कचहरी चौक, कांग्रेस मैदान, मसौढ़ी में तारेगना बाजार चौक, रेलवे गुमटी, पालीगंज अनुमंडल कार्यालय के पास, बिहटा में मनेर बाजार थाने के पास, बिहटा चौक गोलंबर के पास केनोपी लगाये जायेंगे.

गेमिंग जोन पर रहेगी पैनी नजर

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि इस बार गेमिंग जोन पर अग्निशमन विभाग की पैनी नजर रहेगी. पंडालों के पास लगने वाले मौत के कुएं, इलेक्ट्रिक गेमिंग, स्ट्रीट फूड को मानकों को पूरा करने पर ही एनओसी दी जायेगी. अग्निशमन विभाग की टीम इस पर विशेष तौर से निगरानी करेगी. सबसे अधिक आग लगने का खतरा और भगदड़ मचने का डर यहीं से होता है.

पंडाल और गेमिंग जोन के लिए यह मानक

सूती कपड़ा, त्रिपाल, फायर प्रूफ कपड़ों से पंडाल बनाये जायेंगे. पंडाल में लगायी जाने वाली कुर्सियों के बीच गैप होना चाहिए, पंडाल में दो एग्जिट गेट बनाये जायेंगे. हवन और दीप की जगह पंडाल से अलग खुले में होना चाहिए, हवन कुंड के पास दो ड्राम में पानी भरकर रखा जायेगा. पंडाल के अंदर और बाहर कटे-फटे और नंगे तार नहीं होने चाहिए, एंट्री और एग्जिट गेट की चौड़ाई भीड़-भाड़ के मद्देनजर होनी चाहिए. गेमिंग जोन के लिए रकबा के अनुसार 4 से 6 गेट होने चाहिए, वायर कटे-फटे नहीं होने चाहिए. पंडाल के अंदर ठेले पर चाट और कुलचे की दुकानें नहीं होंगी.

बाजार और व्यावसायिक क्षेत्रों की साफ-सफाई पर अधिक जोर

दशहरा को ध्यान में रख पटना नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है. इसमें बाजार और व्यावसायिक क्षेत्राें की सफाई पर अधिक जोर दिया जा रहा है. दिन में दो बार कचरा गाड़ी को भेज कर कचरे का उठाव किया जा रहा है. साथ ही रात्रिकालीन सफाई बढ़ा दी गयी है. हर वार्ड में सफाई के लिए अतिरिक्त टीम बनायी गयी है और अतिरिक्त हाइवा और टीपर भी लगाये गये हैं.

सड़क पर कचरा विशेषकर निर्माण सामग्री का मलबा गिराने पर सख्त रोक लगा दी गयी है और ऐसा करने वालों पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. अधिक कचरा होने पर नगर निगम को कॉल कर लोगों को अपने घर तक अलग से कचरा गाड़ी मंगवाने की सुविधा भी दी जा रही है, जो पूरी तरह निशुल्क है. इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें: Air Fare: दिवाली-छठ पर फ्लाइट से बिहार आना हुआ महंगा, किराया 11 हजार के पहुंचा

दुर्गा पूजा में मानसून डालेगा खलल, अगले इतने दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें