21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : दुर्गापूजा में स्वच्छता पर रहेगा विशेष जोर, वाहनों से कलेक्ट होगा पूजा पंडाल का कचरा

नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि उनके अंचल में जो भी पूजा पंडाल आते हैं वहां विशेष सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता संदेश के लिए पूजा समितियों के साथ बैठक करें एवं तैयारियां सुनिश्चित करवाएं.

पटना. दुर्गा पूजा में एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए इस बार विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों के आसपास से विशेष वाहनों से कचरा कलेक्ट होगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने मंगलवार को सभी अंचल एवं आईइसी टीम की विशेष बैठक कर सख्त निर्देश जारी किये हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए इस बार दुर्गा पूजा में भी स्वच्छता की थीम आयोजित की जा रही है. पूजा पंडालों के साथ समन्वय कर शहर वासियों को स्वच्छता संदेश दिया जायेगा.

सभी पंडालों में बनेगा स्वच्छता कॉर्नर

नगर निगम की ओर से सभी पूजा पंडालों में एक स्वच्छता कॉर्नर बनाया जायेगा. वहां स्वच्छता कलश में वेस्ट को कंपोस्ट होगा. इसके साथ ही सभी पंडालों में स्वच्छता दीप जलेगा. शहर वासियों को स्वच्छता के लिए संकल्प दिलाया जायेगा. नगर निगम द्वारा गाड़ियों की ब्रांडिंग कर अलग से पूजा के कचरे का कलेक्शन और निष्पादन होगा.

Also Read: पटना में साइबर बदमाशों की नयी करतूत, प्रधान सचिव के फर्जी Whatsapp अकाउंट से दी जा रही अधिकारियों को धमकी
इको फ्रेंडली पंडाल पर होगा जोर 

इसके साथ ही ईको फ्रेंडली पंडाल, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने एवं पूजा पंडालों में विशेष सफाई व्यवस्था, सेल्फी कॉर्नर के साथ इस बार विसर्जन के लिए भी ईको फ्रेंडली सिस्टम अपनाने के लिए सभी अंचलों को निर्देश दिया गया. जिससे पूजा के दौरान एवं उसके बाद भी शहर स्वच्छ बना रहे. बैठक के दौरान आई ई सी टीम द्वारा पूजा पंडालों में विशेष जागरूकता अभियान के लिए प्रेजेंटेशन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण बिंदु दर्शाए गए जिस पर नगर आयुक्त ने अपना सुझाव दिया. नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि उनके अंचल में जो भी पूजा पंडाल आते हैं वहां विशेष सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता संदेश के लिए पूजा समितियों के साथ बैठक करें एवं तैयारियां सुनिश्चित करवाएं. बैठक में अपर नगर आयुक्त, सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पटना नगर निगम की टीम उपस्थित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें