पटना के बोरिंग रोड से कदमकुआं तक पंडालों में दिख रही भव्यता, मां के सामने शीश झुकाने वालों का लगा तांता
पटना में पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों, मंदिरों और शक्तिपीठों में उमड़ पड़ी. माता के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. पंडालों की सजावट और लाइटिंग देखने शाम से ही पटना वासी निकलने लगे.
पटना में पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों, मंदिरों और शक्तिपीठों में उमड़ पड़ी. माता के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. पंडालों की सजावट और लाइटिंग देखने शाम से ही पटनावासी निकलने लगे. पंडालों में भीड़ को रोकने में पूजा समितियों के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद शहर के अधिकतर जगहों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पंडालों के पास देखने को मिली.
कदमकुआं डोमन भगत लेन
शहर के कदमकुआं स्थित डोमन भगत लेन में बने भव्य पूजा पंडाल में माता दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम छह बजे माता का पट खुलते ही दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. हर वर्ग के श्रद्धालु पूजा-अर्चना को पहुंचे. यहां की देर रात तक सड़कें गुलजार रहीं. यहां का पूजा पंडाल का आकर्षण श्रद्धालुओं को लुभा रहा था. श्रद्धालु मां का दर्शन के साथ फोटो भी खिंचवा रहे थे. यहां का पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा. सड़के झालर और रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनी से जगमगाती रही. मां का दर्शन कर श्रद्धालु सुख-समृद्धि की कामना मांग रहे थे.
बोरिंग रोड चौराहा
बोरिंग रोड चौराहे पर बने भव्य पूजा पंडाल में महिलाएं पूजा-अर्चना में लीन हैं. इस पंडाल की भव्यता देखते बन रही है. नागेश्वर कॉलोनी, बसावन पार्क रश्मि, अंजली अपनी सहेलियों संग पूजा पंडाल व मेला घुमने निकली हैं. चौराहे पर आते ही उनकी नजरें पंडाल के आसपास रंग-बिरंगे बिजली से हुई पर ठहर गयी. रश्मि कहती हैं कि कोरोना काल के बाद दुर्गा मां सुख-समृद्धि लेकर आयी हैं.
पिरमुहानी
पिरमुहानी में श्री श्री नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति की ओर से बने पूजा पंडाल मां की भव्य आरती हो रही है. आरती के बाद कोई सेल्फी हे रहा है तो कोई वीडियो कॉल कर दूसरे दोस्तों को दिखा रहा है. दोस्तों के साथ पहुंचा सौरभ अपने दोस्तों से कहता है कि चल न अब डाकबंगला चौराहे पर बने पूजा पंडाल में चलते हैं. यहां मां का पंडाल टॉप पंडालों में से एक माना जाता है. यहां मां के गीत से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ है. आसपास का इलाका रंग बिरंगी रोशनी से जगमता रहा है.
श्रीकृष्णा नगर, किदवईपुरी
श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ की ओर से श्रीकृष्णा नगर में बने पूजा पंडाल में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा अलौकिक छटा बिखेर रही है. यहां की मूर्ति काफी भव्य है, साथ ही यहां का सजावट भी काफी बेहतर लग रहा है. फूलों व चटखरंगों के झालर से इस इलाके की सड़क ही नहीं गलियां भी जगमगा रही हैं. यहां पट खुलने के बाद से ही महिलाएं खोइंछा भरने के साथ मां की पूजा अर्चना कर रही हैं. मां के गीत से इलाका भक्तिमय हुआ है. यहां दोपहर के बाद ही लोग अपने घर से निकल कर मां के दरबार में आ रहे हैं.