दुर्गा पूजा में आप नवरात्रि व्रत रखते हैं और पटना जंक्शन से ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो खाने-पीने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे ने खासकर व्रतियों के लिए अलग से शुद्ध व शाकाहारी भोजन के लिए विशेष थाली का भी इंतजाम किया है. दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आइआरसीटीसी) नवरात्रि के दौरान फलाहार भोजन उपलब्ध करायेगा. यात्री ट्रेन में अपनी सीट पर व्रत वाले भोजन की थाली मंगा सकेंगे. यात्रा में शुद्ध व सात्विक भोजन मिलने में दिक्कत होती है. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
बिना लहसुन प्याज वाला भोजन भी होगा उपल्ब्ध
रेलवे अधिकारियों के अनुसार नवरात्रि यानी कल से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों को बिना प्याज-लहसुन के भोजन कराया जायेगा. बिना लहसुन प्याज वाले खाने के लिए उन्हें 1323 पर कॉल करके ऑर्डर देना होगा. आइआरसीटीसी की ओर से दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, दानापुर समेत देश भर के 400 स्टेशनों पर यह सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है. ऐसे यात्रियों को स्टार्टर्स में आलू चॉप और साबूदाना की टिक्की दी जायेगी.
ये भी पढ़ें… Bihar land survey:आपके प्लाॅट का कोई और तो नहीं करा रहा दाखिल खारिज, ऐसे कर सकते हैं चेक
वहीं मेन कोर्स में साबूदाना खिचड़ी और पराठे के साथ पनीर मखमली शामिल हैं. इसके अलावा कोफ्ता करी, और साबूदाना खिचड़ी वाली स्पेशल नवरात्रि थाली भी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. इसी तरह यात्री ताजा फलों का जूस, फल, लस्सी, कुट्टू के आटे के पकवान, साबूदाने की खिचड़ी व अन्य पकवान, सब्जी, दूध से बनी मिठाई, पनीर, खीर, ड्राइ फ्रूट्स व अन्य सामग्री से तैयार पकवान ले सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को लगभग एक सौ रुपये से लेकर ढाई सौ रुपये तक खर्च करने होंगे.
व्रत करने वाले यात्रियों को मिलेगा खास तरह का स्टार्टर
आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए आइआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए दुर्गा पूजा स्पेशल व्यंजन लांच करने का निर्णय लिया है. व्रतधारियों के लिए भोजन की थाली तैयार करने से लेकर उसे परोसे जाने तक शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जायेगा. भोजन सेंधा नमक से तैयार किया जायेगा.