बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन: छात्र चुन सकते हैं अतिरिक्त विषय, फेल होने पर भी इन शर्तों के साथ यह करा सकता है पास…
पटना: बिहार के विभिन्न प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स इस दौरान अतिरिक्त विषय का चुनाव कर सकते हैं. साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स छठे सब्जेक्ट के तौर पर अपने संबंधित संकाय से ही कोई विषय चुन सकते हैं. इससे स्टूडेंट्स को आगे फायदा भी मिलेगा. 2022 इंटर की परीक्षा में अतिरिक्त विषय से भी पास होने का मौका मिल जायेगा.
पटना: बिहार के विभिन्न प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स इस दौरान अतिरिक्त विषय का चुनाव कर सकते हैं. साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स छठे सब्जेक्ट के तौर पर अपने संबंधित संकाय से ही कोई विषय चुन सकते हैं. इससे स्टूडेंट्स को आगे फायदा भी मिलेगा. 2022 इंटर की परीक्षा में अतिरिक्त विषय से भी पास होने का मौका मिल जायेगा.
स्किल कोर्स से तभी होंगे पास, जब हिंदी और अंग्रेजी में होंगे सफल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के पाठ्यक्रम और पैटर्न में बदलाव पहले ही कर दिया है. इंटर की परीक्षा में वर्तमान में एक ही भाषा के दो-दो पेपर रखने का विकल्प है. एक 50 अंक एवं एक 100 अंक. लेकिन अब इसे सरल बना दिया गया है. बोर्ड ने 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए विषय योजना बना दी है. अगर मुख्य विषय में फेल हैं और अतिरिक्त विषय में पास हैं, तो स्टूडेंट्स को अतिरिक्त विषय से पास माना जायेगा. इसके अलावा अगर किसी छात्र ने कुल छह विषयों का चयन किया है, एवं वह पांच में से किसी एक विषय में फेल है, तो वह छठे विषय के अंक से परिवर्तित कर दिया जायेगा. शर्त यह होगी कि वह हिंदी या अंग्रेजी में पास हो. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने छठे विषय का चयन किया है, सभी छह विषयों में पास है, तो पास प्रतिशत की गणना नामांकन लेनेवाले विश्वविद्यालय या नियोजक द्वारा निर्धारित अर्हता के अनुरूप होगी.
Also Read: बिहार में 10 आइएएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के 39 पदाधिकारी बने एसडीओ, पटना सदर व सिटी समेत इन जिलों में हुई तैनाती…
यह है विषय पैटर्न
अनिवार्य विषय-
– विषय संख्या 1 : हिंदी अथवा अंग्रेजी
– विषय संख्या 2 : हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली एवं बंगला में से कोई एक जो पहले विषय के रूप में न लिया गया हो.
– ऐच्छिक विषय : आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तथा व्यावसायिक संकाय के तीन विषय
– अतिरिक्त विषय : विषय संख्या 2 के विषयों में से कोई एक या कला, वाणिज्य, विज्ञान अथवा व्यावसायिक संकाय का कोई एक विषय चुन सकते हैं.
सीबीएसइ भी 2022 में 12वीं में स्किल कोर्स से स्टूडेंट्स को करेगा पास
सीबीएसइ भी 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में नया नियम 2022 से लागू कर देगा. इस बार 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा. 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को स्किल विषय से मुख्य विषय को रिप्लेस करने का मौका मिलेगा. सीबीएसइ की ओर से 2020 में बोर्ड परीक्षा पास करने वाले 10वीं के स्टूडेंट्स जो 11वीं में एडमिशन लेंगे, उन्हें यह मौका मिलेगा. स्टूडेंट्स 11वीं में भी स्किल विषय का चुनाव कर सकते हैं. जो भी स्टूडेंट्स स्किल विषय रखेंगे, उन्हें बोर्ड परीक्षा में किसी एक विषय में फेल होने पर स्किल विषय से रिप्लेस करने का मौका मिल जायेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya