पूछताछ में बिचौलियों ने माना ‘एस सर’ यानी संजीव हंस सर

आय से अधिक संपत्ति और मनी लाॅउन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को लेकर नये-नये खुलासे हो रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:45 AM

संवाददाता,पटनाआय से अधिक संपत्ति और मनी लाॅउन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को लेकर नये-नये खुलासे हो रहे हैं. 16 जुलाई को इडी को जल संसाधन विभाग में सब कंट्रैक्टर के रूप में काम करने वाली कंपनी मैट्रिस्वा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के पटना के एसके पुरी स्थित कार्यालय में छापेमारी में लेनदेन बहुत सारे पर्चे मिले थे. इसमें एक पर्चा पर ‘एस सर’ को 67 लाख देने की बात लिखी हुई थी. इसके बारे में इडी ने कंपनी के डायरेक्टर पवन कुमार से पूछताछ की गयी. इडी ने पूछा ‘एस सर’ कौन है? काफी ना-नूकर के बाद पवन कुमार ने बताया कि ‘एस सर’ यानी जल संसाधन विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव संजीव हंस सर. यह कमिशन के रूप में दी गयी राशि थी. पवन कुमार ने इडी को बताया कि प्रधान सचिव के अलावे कई दूसरे अधिकारियों को भी कमीशन दी गयी थी.

पवन कुमार फिलहाल इडी के रिमांड पर :

संजीव हंस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश सिंगला और उसके पुत्र वरुण सिंगला के साथ-साथ पवन कुमार को इडी ने रिमांड पर लिया है. उनसे कई तरह सवाल पूछे जा रहे हैं. इडी सूत्रों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों में पवन कुमार को संजीव हंस के सामने बिठाकर सवाल किये जायेंगे. वहीं जल संसाधन विभाग में किन-किन अधिकारियों को कमीशन दी गयी है उसके बारे में पूछताछ की जायेगी.

संजीव हंस और गुलाब यादव के करीबी देवेंद्र सिंह आनंद और विपुल बंसल भी सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर :

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस और गुलाब यादव के करीबी दो कारोबारी अभियुक्त से पूछताछ के लिए सात दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया है.विशेष अदालत के न्यायाधीश सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपेश देव की अदालत से इडी ने एक याचिका दाखिल कर जेल में बंद अभियुक्त देवेंद्र सिंह आनंद और विपुल बंसल से पूछताछ के लिए 14 दिनों के रिमांड पर देने का आवेदन दिया था.आवेदन पर सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने दोनोंअभियुक्तो को सात दिनों के रिमांड पर पूछताछ के लिए इडी को देने का आदेश दिया है. इससे पहले इडी की आदालत ने सोमवार को अभियुक्त सुरेश सिंगला और उसके पुत्र वरुण सिंगला के साथ-साथ पवन कुमार को सात दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया था.जबकि देवेंद्र सिंह आनंद और विपुल बंसल से संबंधित आदेश सुरक्षित रख लिया था.

देवेंद्र सिंह आनंद के खाते में गुलाब यादव ने जमा करवाये 8.67 करोड़ :

नामजद अभियुक्त पुणे के टायर कारोबारी देवेंद्र सिंह आनंद ने 16 जुलाई 2024 को इडी को दिये अपने बयान में कहा था कि उनकी फर्म मेसर्स आनंद के खाते में 2012 से 2020 बीच गुलाब यादव के लोगों ने 8.67 करोड़ जमा करवाया था.जिसमें 4.59 करोड़ कैश थे.

संजीव हंस और गुलाब यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला :

इडी आइएएस संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ अवैध धन शोधन के मामले में जांच कर रही है. जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है.केंद्रीय एजेंसी ने दोनों अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की और आने वाले दिनों में दोबार रिमांड पर ले सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version