राजद के शासनकाल में फैक्ट्रियां बंद कर भाग गये थे लोग : जदयू

जदयू विधान पार्षद और मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:07 AM

संवाददाता, पटना जदयू विधान पार्षद और मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. प्रवक्ताओं ने शनिवार को कहा है कि जिनके शासनकाल में फैक्ट्रियां बंद कर लोग पलायन कर गये, वो सूई के कारखाने लगाने की बात कर रहे हैं. राजद पर तंज कसते हुए जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि जो लोग ये झूठा दावा कर रहे हैं कि अब तक बिहार में सूई का कारखाना तक नहीं लगा उन्हें अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में अब तक हजारों करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल में राज्य की बदतर हो चुकी कानून व्यवस्था के चलते राज्य के कई उद्योगपतियों का पलायन दूसरे राज्यों में हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version