चुनाव आयोग ने जारी किया ताजा रिपोर्ट संवाददाता,पटना राज्य में दूसरे चरण में पांच सीटों पर शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 59.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को जारी चुनावी आंकड़ों में बताया गया कि शुक्रवार को सबसे अधिक कटिहार में 63.76 प्रतिशत वाेट गिरे. देसरे नंबर पर पूर्णिया लोकसभा रहा, जहां 63.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं किशनगंज लोकसभा सीट पर 62.84 प्रतिशत वोट गिरे. जबकि बांका में 54.48 प्रतिशत और सबसे कम भगलपुर लोकसभा सीट पर 53.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि मतदान के दिन शाम छह बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. इसके कारण अंतिम वोट प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ाेतरी दर्ज की गयी. शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एचआर श्रीनिवास ने बताया था कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक कुल 64.00 प्रतिशत, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 59.94 प्रतिशत, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत और बांका लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी थी. इसके साथ ही दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान की जानकारी दी गसी थी. इन पांचों लोकसभा क्षेत्र में 2019 के आम चुनाव में 62.92 प्रतिशत की तुलना में करीब साढ़े तीन प्रतिशत कम मत पड़े हैं. हांलाकि 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान की तुलना में करीब 11 प्रतिशत अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है