Dussehra 2024: पटना में शाम को कितने बजे होगा रावण वध, जानें हनुमान जी कब करेंगे लंका दहन

Dussehra 2024: दशहरा के अवसर पर 12 अक्तूबर दिन शनिवार को पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम होगा. आइए जानते है कि कितने बजे राणव वध होगा.

By Radheshyam Kushwaha | October 11, 2024 10:18 PM

Dussehra 2024: पटना में कितने बजे रावण का वध होगा, यह हर कोई जानना चाहता है. श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा दशहरा के अवसर पर 12 अक्तूबर दिन शनिवार को पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम होगा. यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम पांच बजे गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम होगा. इस वर्ष रावण को 80 फुट, कुंभकरण को 75 फुट और मेघनाथ को 70 फुट ऊंचा बनाया गया है. चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार शुक्रवार को नागा बाबा ठाकुरबाड़ी से हनुमान जी की झांकी निकलेगी, जो पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर जायेगी और फिर विभिन्न मार्गों से होते हुए नागाबाबा ठाकुरबाड़ी लौटेगी.

नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से पहुंचेगी शोभयात्रा

संयोजक मुकेश नंदन और प्रिंस कुमार राजू ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह मौजूद रहेंगे. राकेश कुमार व आशु गुप्ता ने बताया कि रावण वध के दिन चार बजे नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान, जामवंत, सुग्रीव की वानर सेना के साथ शोभायात्रा निकलेगी, जो पटना के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी मैदान शाम के लगभग पांच बजे तक पहुंचेगी. संयुक्त सचिव डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि शोभायात्रा गांधी मैदान में आने के बाद तीन बार परिक्रमा करेगी. इसके बाद हनुमान जी अशोक वाटिका से सीता जी को मुक्त कराकर लंका दहन करेंगे.

Also Read: Gaya News: आधा घंटे में रावण वध की पूरी प्रक्रिया कर लेनी होगी खत्म, डीएम ने आयोजन समिति को दिया निर्देश

रविवार को नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में होगा भरत मिलाप

सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि लंका दहन के अगले दिन यानी 13 अक्तूबर को नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में भरत मिलाप का आयोजन होगा. मिलाप के पहले दिन में हनुमान मंदिर से झांकी निकाली जायेगी, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता आदि के साथ वानर सेना होगी. यह झांकी स्टेशन से निकल कर रात में कदमकुआं नागा बाबा ठाकुरवाड़ी पहुंचेगी, जहां राजा रामचंद्र का राजतिलक किया जायेगा. इसके बाद भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा.

Next Article

Exit mobile version