27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा महोत्सव पांच व छह को

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पांच व छह अक्तूबर को दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे.

संवाददाता, पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पांच व छह अक्तूबर को दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. दो दिवसीय महोत्सव में गायक विनोद राठौर, गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ, कॉमेडियन एहसान कुरैशी, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा जलवा बिखेरेंगे. यूफोरिया बैंड ग्रुप द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इसमें उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व विधि-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. समीक्षा में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आयुक्त को जानकारी दी कि जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं. मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए बेहतर ट्रैफिक प्लान रहेगा. आयुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. महिला दर्शकों की सहायता के लिए महिला कर्मियों व महिला मजिस्ट्रेट को भी प्रतिनियुक्त किया जायेगा. ट्रैफिक एसपी व डीटीओ को यातायात प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा गया. सिविल सर्जन कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक इलाज के लिए मेडिकल टीम व एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था रखेंगे. जिला अग्निशाम पदाधिकारी यहां अग्निशमक दस्ता तैनात रखेंगे. इस अवसर पर पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव विनय कुमार ठाकुर, एडीएम विधि-व्यवस्था राजेश रौशन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें