80 हजार से अधिक स्कूलों में छात्रों-शिक्षकों की ली जायेगी इ-उपस्थिति, चलेगी लाइव क्लास
कोरोना संक्रमण के दौर में शिक्षा को डिजिटल मोड पर ले जाने के लिए शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी 80 हजार से अधिक स्कूलों को विशेष वेबसाइट व एप से जोड़ने जा रहा है. इसके जरिये वह विद्यार्थियों व शिक्षकों की इ उपस्थिति लेगा
पटना : कोरोना संक्रमण के दौर में शिक्षा को डिजिटल मोड पर ले जाने के लिए शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी 80 हजार से अधिक स्कूलों को विशेष वेबसाइट व एप से जोड़ने जा रहा है. इसके जरिये वह विद्यार्थियों व शिक्षकों की इ उपस्थिति लेगा. सबसे अहम बात यह है कि इसके जरिये लाइव क्लास भी हुआ करेगी. शैक्षणिक सत्र 2020-21 में यह पहल शुरू की जा रही है. प्राथमिक निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य चुनौतीपूर्ण है. स्कूलों में परंपरागत पढ़ाई के साथ डिजिटल मोड में ले जाना होगा.
अगले शैक्षणिक सत्र से पूरे प्रदेश में एक साथ सभी 80,000 से अधिक स्कूलों में डिजिटल मोड पर लाइव क्लास ली जा सकेंगी. बताया कि प्रदेश मुख्यालय पर कोई एक शिक्षक पढ़ायेगा. उसे पूरे प्रदेश में उस कक्षा के बच्चे सुन और देख सकेंगे. सवाल जवाब भी कर सकेंगे. इस दिशा में काफी तकनीकी तैयारी कर ली गयी है.
उन्होंने बताया कि हाल ही में बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड की तरफ से विकसित किये गये विद्या वाहिनी एप का इस्तेमाल किया जायेगा. हालांकि, यह एप परंपरागत क्लास का स्थान नहीं लेगा.
Also Read: Tech Tips: स्मार्टफोन की बैटरी टिक नहीं रही, तो आपके काम आयेंगे ये ट्रिक्स
उल्लेखनीय है कि इस विद्या वाहिनी एप में कक्षा एक से 12वीं तक की अध्ययन सामग्री अध्यायवार दी गयी है. उन्होंने बताया कि बच्चों व शिक्षकों की इ-अटेंडेंस लेने से स्कूलों का सह परिदृश्य भी सामने आ सकेगा. जिसे सुधारने में मदद मिलेगी.
Posted by Pritish Sahay