11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल स्तर पर खोजे जा रहे प्रतिभावान खिलाड़ी, प्रत्येक स्कूल को छह हजार रुपये की मिली राशि

स्कूल स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए मशाल-2024 योजना के तहत विभिन्न खेलों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी

संवाददाता, पटना

स्कूल स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए मशाल-2024 योजना के तहत विभिन्न खेलों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. सबसे पहले स्कूल, संकुल और जिला स्तर पर बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. स्कूल स्तर और जिला स्तर पर विभिन्न स्पोर्ट्स में एक-एक खिलाड़ी का चयन किया जायेगा. खेल प्रतियोगिता अंडर 14 और 16 आयु वर्ग के बच्चे शामिल होंगे. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने खेल सामग्री, जैसे-थ्रो बॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, मेजरिंग टेप आदि स्कूल स्तर पर खरीदने का निर्देश दिया है. इसके लिए विद्यालय स्तर पर छह हजार प्रति विद्यालय, 5,500 प्रति संकुल और 10 हजार रुपये प्रति प्रखंड स्तर पर खर्च किये जायेंगे. यह राशि खेल सामग्री के अलावा चयन के दौरान होने वाले ट्रायल के लिए खेल की मैदान की तैयारी, टेंट, शारीरिक शिक्षक का मानदेय और अल्पाहार की व्यवस्था के लिए खर्च की जायेगी. प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को विद्यालय, संकुल और प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभावान खिलाड़ी, जिनमें विजेता, उप विजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अंडर 14 और 16 के छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार दिये जायेंगे. इसके अलावा प्रमाण पत्र और मेडल भी दिये जायेंगे.

पाटलिपुत्र खेल परिसर में शारीरिक शिक्षकों को दी गयी ट्रेनिंग

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पटना जिले से 10 मास्टर ट्रेनर और कंप्यूटर शिक्षको को तीन दिवसीय ट्रेनिंग दे दी गयी है. मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग 16 से 18 दिसंबर तक कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित की गयी. ट्रेनिंग प्राप्त ये मास्टर ट्रेनर जिले के अलग-अलग स्कूलों में जाकर अन्य शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे. स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बेहतर खिलाड़ी का चयन स्कूल के शिक्षक ही करेंगे.

28 दिसंबर से चयनित खिलाड़ियों का हाेगा निबंधन

विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का पोर्टल पर निबंधन 28 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक किया जायेगा. इसके बाद विद्यालय स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागी का टेस्ट लिया जायेगा और उसके परफॉर्मेंस डिटेल रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर शारीरिक शिक्षक अपलोड करेंगे. वहीं सात से नौ जनवरी तक विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड पदाधिकारी के मार्गदर्शन में की जायेगी. यहां चयन होने के बाद संकुल, प्रखंड और जिला स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.

अंडर 14 में इन स्पोर्ट्स में होगा बच्चों का चयन

खेल का नाम -छात्र (संख्या)- छात्रा (संख्या)

क्रिकेट बॉल थ्रो- एक- एक

लंबी कूद – एक- एक

60 मीटर दौड़- एक- एक

600 मीटर दौड़-एक- एक

साइकलिंग (पांच किलोमीटर)- एक- एक

साइकलिंग (तीन किलोमीटर)-एक- एक

कबड्डी -9- 9

फुटबॉल (बालक वर्ग)- सात

अंडर-16 में इन स्पोर्ट्स में होगा खिलाड़ियों का चयन

खेल का नाम- छात्र (संख्या)- छात्रा (संख्या)

क्रिकेट बॉल थ्रो- एक- एक

लंबी कूद- एक- एक

100 मीटर दौड़- एक- एक

800 मीटर दौड़- एक- एक

साइकलिंग(पांच किलोमीटर)- एक- एक

साइकलिंग(तीन किलोमीटर) – एक-एक

कबड्डी- 9- 9

फुटबॉल(बालक वर्ग)- 7

बालीबाल(बालक वर्ग)- 7

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें