संवाददाता, पटना दुर्गा पूजा शुरू होने में करीब एक महीना बाकी है. शहर में पंडालों का निर्माण शुरू हो चुका है. हनुमान नगर के आवास बोर्ड चौराहा के पास हर साल की तरह इस बार पंडाल की बनावट चील के आकार की दिखेगी. इंडियन सोसाइटी क्लब महाभव्य दुर्गा मंदिर के संस्थापक व अध्यक्ष अभय शर्मा ने बताया कि हमारे क्लब की खासियत है कि हर साल पंडाल की रचना अलग-अलग आकार में होती है. चील के आकार के पंडाल के अंदर 400 फुट की गुफा में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा लगायी जायेगी, ताकि दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को एक अलग अनुभव प्रदान होगा. अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पंडाल की ऊंचाई लगभग 30 फुट के करीब होगी. इस बार मां की प्रतिमा बनाने के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया है. प्रतिमा बनाने के लिए 12 सदस्यों के कारीगरों की टीम के साथ आर्ट कॉलेज के छात्र जुगनू और कालिया भी सहायता करेंगे. पंडाल की लाइटनिंग की शुरुआत मलाही पकड़ी मोड़ से हनुमान नगर के आवास बोर्ड तक दिखाई देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है