18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : महिला कॉलेज के हॉस्टल में बची हुई सीटों पर जल्द होगा नामांकन

जहां एक ओर से महिला कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं जारी हैं, वहीं दूसरी ओर अब भी कुछ महिला कॉलेजों में हॉस्टल का नामांकन जारी है

संवाददाता, पटना जहां एक ओर से महिला कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं जारी हैं, वहीं दूसरी ओर अब भी कुछ महिला कॉलेजों में हॉस्टल का नामांकन जारी है. पिछले महीने पटना वीमेंस कॉलेज के हॉस्टल में मौजूद सारी सीटें छात्राओं के नामांकन के साथ भर गयी थीं. वहीं इसी महीने मगध महिला कॉलेज में तीन लिस्ट निकालकर हॉस्टल में नामांकन लिया गया है. श्रीअरविंद महिला कॉलेज में सिर्फ 16 छात्राओं न हॉस्टल में नामांकन लिया है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि हॉस्टल में 40 सीटें रिक्त हैं. छात्राएं अभी हॉस्टल के लिए नामांकन ले रही हैं. उम्मीद है कि अगले महीने तक सारी सीटें भर जायेंगी. जेडी वीमेंस कॉलेज की हॉस्टल इंचार्ज डॉ रेखा मिश्रा ने बताया कि अभी कॉलेज में दूसरी लिस्ट में छात्राएं नामांकन ले रही हैं. इसमें अगर सीटें रह जाती हैं, तो तीसरी लिस्ट जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें