कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम में 208 छात्राएं शामिल

पटना वीमेंस कॉलेज में अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम में कई छात्राएं शामिल हैं. अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम का मकसद छात्राओं को पढ़ते हुए रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ सेल्फ इंडिपेंडेंट बनाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 6:45 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम में कई छात्राएं शामिल हैं. अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम का मकसद छात्राओं को पढ़ते हुए रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ सेल्फ इंडिपेंडेंट बनाना है. साल 2023 में 16 विभागों से 208 छात्राएं इससे लाभान्वित हो रही हैं. हिस्ट्री विभाग की सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी ने बताया कि हर साल छात्राएं इसका हिस्सा बनती हैं. इस प्रोग्राम में ग्रेजुएशन और पीजी की छात्राएं भाग लेती हैं. इसके तहत छात्राएं पार्ट टाइम टीचिंग, होम ट्यूशन, कंटेंट राइटर, फ्रीलांस काम, पेड इंटर्नशिप, टाइपिस्ट, पेंटर, प्री स्कूल (एकाउंटेंट),ऑनलाइन बिजनेस, होम बैंकिंग फ्रीलांसिंग, आर्ट वर्क आदि शामिल हैं. हिस्ट्री विभाग की सेकेंड इयर की छात्रा नेहा बताती हैं कि अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम के जरिये वे सेकेंड्री स्कूल के बच्चों को ट्यूशन देती हैं. साथ ही स्पोकन इंग्लिश का तीन महीने का क्लास भी देती हैं. वे महीने का 8000 रुपया अर्न कर लेती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version