10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earthquake In Bihar: बिहार के 23 जिलों की भी धरती डोली, भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 125 के पार, 188 घायल

Earthquake In Bihar: बिहार में पटना समेत 23 जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. सुबह-सुबह झटके लगने से लोग अचानक नींद से जग गए. कई जगहों पर लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल गए.

Earthquake In Bihar: तिब्बत में आये 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से उत्तर बिहार से लेकर मध्य बिहार की धरती कुछ सेकेंड के लिए डोल गयी. खासतौर पर नेपाल से सटे जिलों में भूकंप की तीव्रता अधिक महसूस हुई. बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर सहित करीब 23 जिलों में भूकंप के झटकों का अनुभव हुआ. प्रदेश के इन जिलों में सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था. करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक क्षति की सूचना नहीं है.

तिब्बत में भूकंप से 126 लोगों की मौत

तिब्बत के शिगात्से में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 के पार हो गई है. इस हादसे में घायलों का आकड़ा 188 पहुंच गया है. भूकंप प्रभावित इलाके में बचाव कार्य जारी है. हालांकि कड़ाके की ठंड में बचाव कार्य में परेशानी जरूर हो रही है. जानकारी के अनुसार, नेपाल की सीमा से सटे तिब्बत के पहाड़ी क्षेत्र शिजांग में मंगलवार सुबह एक घंटे के अंदर 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप समेत छह सिलसिलेवार भूकंप आये, जिसमें 95 लोगों की मौत हो गयी थी. आज बुधवार की सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हो गयी है. वहीं 130 घायलों का आकड़ा बुधवार की सुबह तक 188 पहुंच गया हैं. तिब्बत में आये इस भूकंप के झटके नेपाल से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में महसूस किये गये. बांग्लादेश और भूटान के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके लगे. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया जिसका केंद्र उत्तर-पूर्व नेपाल के खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से के 90 किलोमीटर उत्तर- पूर्व में था.

काठमांडू में भूकंप से घबराये लोग

शिगाजे को शिगास्ते के नाम से भी जाना जाता है, जो भारत की सीमा के करीब है. यह पंचेन लामा की पारंपरिक सीट है, जो तिब्बती बौद्ध धर्म के एक प्रमुख व्यक्ति हैं. तिब्बत में पंचेन लामा, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखते हैं. भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें भी ढह गयीं. काठमांडू में भूकंप से घबराये लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये. लोगों ने कुछ समय तक सड़कों के किनारे लगे पेड़ों और बिजली के तारों को हिलते हुए देखा.

Also Read: Admit Card 2025: बिहार मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी, एक क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें