असम में आये भूकंपीय झटके ने बिहार को लगातार तीन बार कंपाया, पटना तक महसूस किये गये झटके

कोरोना के भय के बीच भूकंप के झटकों ने बिहार के कई जिलों को सकते में ला दिया़ ये झटके बुधवार की सुबह 7 बजकर 51 मिनट 25 सेकेंड पर महसूस किए गए़ पांच से पंद्रह सेकेंड तक बिहार में महसूस किया गया यह झटका यहीं तक नहीं थमा, बल्कि इसके बाद दोपहर बारह बजे तक लगातार बैक टू बैक तीन बार झटके आये़ हालांकि इनकी तीव्रता बेहद कम रही. आपदा प्रबंधन के मुताबिक इस भूकंप से प्रदेश में अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है़. भूकंप का केंद्र असम स्थित तेजपुर था़ जहां इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 नापी गयी है़.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2021 9:30 PM

कोरोना के भय के बीच भूकंप के झटकों ने बिहार के कई जिलों को सकते में ला दिया़ ये झटके बुधवार की सुबह 7 बजकर 51 मिनट 25 सेकेंड पर महसूस किए गए़ पांच से पंद्रह सेकेंड तक बिहार में महसूस किया गया यह झटका यहीं तक नहीं थमा, बल्कि इसके बाद दोपहर बारह बजे तक लगातार बैक टू बैक तीन बार झटके आये़ हालांकि इनकी तीव्रता बेहद कम रही. आपदा प्रबंधन के मुताबिक इस भूकंप से प्रदेश में अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है़. भूकंप का केंद्र असम स्थित तेजपुर था़ जहां इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 नापी गयी है़.

पटना तक महसूस किये गये़ भूकंप के झटके

भूकंप के झटके विशेष रूप से उत्तर-पूर्व और मध्य बिहार में पटना तक महसूस किये गये़ हालांकि राजधानी पटना में इसके झटके दो से पांच सेकेंड तक ही महसूस किये गये हैं. उत्तरी बिहार में सूचना के मुताबिक लोग भूकंप के झटकों के महसूस करने के बाद खासतौर पर उत्तर पूर्वी बिहार के जिलों में डर के मारे घरों से बाहर निकल आए़

धरती हिलने का अहसास हुआ़

बुधवार की सुबह में लोग अभी जागे ही थे कि उनको धरती हिलने का अहसास हुआ़ भूकंप के ये हल्के झटके बिहार के मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया , पटना समेत कई इलाकों में लोगों महसूस किये हैं.

Also Read: रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर कैसे लगे लगाम!, स्वास्थ्य विभाग की नयी तैयारी को चुनौती दे रही निजी अस्पतालों की ये चालाकी…
असम के तेजपुर में था केंद्र

भूकंप के इन झटकों का केंद्र असम में था़ असम के तेजपुर से 43 किमी दूर भूकंप के केंद्र मापा गया़ रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता ठीक-ठाक यानि 6.4 थी़ गनीमत यह थी कि इस भूकंप की गहराई धरती से करीब 17 किमी नीचे थी़ अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है़

भूकंप के झटके कुछ इस तरह आये

सुबह पहले झटके के तकरीबन हर दो घंटे के बाद क्रमश: 10 बजे, 12 बजे और अंतिम झटका 2 बज कर 34 मिनट पर आया है़ हालांकि यह झटके उतनी तीव्रता के नहीं थे़ उल्लेखनीय है कि बिहार में 2021 में लगातार तीसरी दफा भूकंप झटका आया है़ राहत की बात यह है कि अभी भूकंप का केंद्र बिहार में नहीं रहा है.

असम में आये इस भूकंप का अनुभव बिहार में महसूस किया गया़

निश्चित रूप से असम में आये इस भूकंप का अनुभव बिहार में महसूस किया गया़ इसका वैज्ञानिक आकलन किया जा रहा है़ हालांकि यह एक सच्चाई है कि हिमालय के तटवर्ती क्षेत्र में धरती के अंदर गतिविधिां चल रही हैं. विवेक सिन्हा, निदेशक आइएमडी पटना

By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version