बिहार में भूकंप का Live Video देखिए, कैसे कुएं में पानी कांप रहा, घरती डोली तो घर से भागे लोग

Bihar Earthquake Video: बिहार में भूकंप के झटके मंगलवार की सुबह-सुबह महसूस किए गए. देखिए किस तरह धरती डोल रही थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 7, 2025 9:03 AM
an image
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-7.55.04-AM.mp4

Bihar Earthquake Video: बिहार में भूकंप (Bihar Me Bhukamp) का असर सुबह-सुबह देखने को मिला. मंगलवार को आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. जिसके असर से बिहार में भी धरती डोली है. मंगलवार की सुबह-सुबह अचानक एक के बाद एक करके कई बार भूकंप के झटके लगे. कई जिलों में इसका असर दिखा. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. देखिए लाइव वीडियो…

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-7.37.07-AM.mp4

पटना, भागलपुर समेत कई जिलों में दिखा असर

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आये भूकंप का केंद्र नेपाल में था. इसका असर बिहार और बंगाल समेत अन्य जिलों में भी दिखा. कई देशों में इस भूकंप का प्रभाव दिखा है. वहीं बिहार में पटना, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, चंपारण, मुजफ्फरपुर समेत कोसी-सीमांचल के भी जिलों में अचानक सुबह-सुबह धरती डोलने लगी तो लोग अपने-अपने घरों से भागे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-7.37.07-AM-1.mp4

कमरे में लटका पंखा डोलने लगा

बिहार में जब भूकंप आया तो लोग अपने-अपने घरों में रजाई के अंदर पैक थे. अचानक धरती डोलने लगी तो लोग बाहर भागे. खुद को सुरक्षित करने खुले में जाकर खड़े हो गए. इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. कुएं के अंदर पानी में भी हलचल तेज थी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-7.37.06-AM.mp4

मिथिला क्षेत्र में भी डोली धरती

दरभंगा और मधुबनी समेत आसपास के जिलों में भी भूकंप के झटके लगे. लगभग 15 सेकेंड तक धरती हिली. अहले सुबह लोगो ने भूकंप महसूस किया. घर के अंदर कमरे में पंखे और झूमर तक हिल रहे थे. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घर से बाहर भागने लगे. पेड़-पौधे भी हिलने लगे. जिसका वीडियो भी लोगों ने रिकॉर्ड किया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-7.14.07-AM.mp4

बेतिया में हॉस्टल से बाहर भागे बच्चे

बेतिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नीचे दिया गया वीडियो शहर के मैनाटांड रोड स्थित कुरान घर अकादमी के हॉस्टल का है. जहां भूकंप महसूस होते ही बच्चे हॉस्टल से निकलकर बाहर भाग आए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-7.53.31-AM-2.mp4
Exit mobile version