स्कूलों में 15 से 21 जनवरी तक चलेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह

जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 15 से 21 जनवरी तक स्कूलों में व जिला स्तर पर भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:26 PM
an image

संवाददाता, पटना

जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 15 से 21 जनवरी तक स्कूलों में व जिला स्तर पर भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है. जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि इसकी शुरुआत 15 जनवरी को नये समाहरणालय परिसर से की जायेगी. इस दौरान माॅक ड्रिल व प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. इसमें एनडीआरएफ की टीम सहयोग करेगी. इसके बाद राजधानी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालक उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर, पटना काॅलेजिएट स्कूल, रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग, पीएन एंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नया टोला, शहीद राजेंद्र प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय बालक उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में माॅकड्रिल व प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने कहा है कि स्कूलों में आयोजित होने वाले माॅकड्रिल व प्रशिक्षण के लिए जल्द ही एनडीआरएफ द्वारा तिथि जारी की जायेगी.

आयोजित किये जायेंगे कई कार्यक्रम

स्कूलों में भूकंप सुरक्षा सप्ताह आयोजित करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृत कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान में स्कूलों में बिहार की भूकंप संवेदनशीलता, पूर्व तैयारी व जोखिम न्यूनीकरण विषय पर क्विज, वाद-विवाद, पेंटिंग, भाषण, रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि सभी कार्यक्रमों की जीपीएस टैग्ड फोटोग्राफी, कार्यक्रम पूर्व आयोजन की सूचना जिला पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. जिला पदाधिकारी ने कहा है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय परिसर और स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला करेंगे. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के स्लम बस्ती कमला नेहरु नगर में 17 जनवरी, अदालतगंज में 20 जनवरी और 21 जनवरी को बहादुरपुर व श्याम मंदिर में यह अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version