पूर्व मध्य रेल. की 46 और स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना, मंजूरी का इंतजार
अनलॉक-1 में पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से 24 जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं ताकि लॉकडाउन में फंसे लोग आसानी से आ-जा सकें. लेकिन, ये स्पेशल ट्रेनें सीमित रेलखंडों पर ही चलायी गयीं.
पटना : अनलॉक-1 में पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से 24 जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं ताकि लॉकडाउन में फंसे लोग आसानी से आ-जा सकें. लेकिन, ये स्पेशल ट्रेनें सीमित रेलखंडों पर ही चलायी गयीं. इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, सिकंदराबाद, अहमदाबाद, सूरत आदि रेलखंड शामिल हैं. अब इन रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है और अन्य रेलखंड के यात्री भी परेशान हैं.
इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 46 और यात्री स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जो जोन से खुलने और गुजरने वाली हैं. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है और मंजूरी मिलने से परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
पटना-गोवा के बीच साप्ताहिक ट्रेन वास्को-डी-गामा एक्सप्रेस चलती है. वहीं, भागलपुर-दिल्ली के बीच रोजाना विक्रमशिला एक्सप्रेस है, जो पटना जंक्शन होकर आती-जाती है. ये दोनों ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जायेगी. इसके साथ ही दानापुर-उधना एक्सप्रेस, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस आदि स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जायेंगी. वहीं, पटना जंक्शन से गुजरने वाली भागलपुर-यशवंतपुर-भागलपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य-गुवाहाटी-लोकमान्य एक्सप्रेस, कामाख्या-लोकमान्य-कामाख्या एक्सप्रेस, भागलपुर-लोकमान्य-भागलपुर एक्सप्रेस, आसनसोल-मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस, मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेन हैं, जिन्हें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया जायेगा.
मुजफ्फरपुर जंक्शन से बढ़ायी जायेंगी तीन और स्पेशल ट्रेनें : मुजफ्फरपुर जंक्शन से तीन और स्पेशल ट्रेनें बढ़ायी जायेंगी ताकि रेल यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर से बनाये गये प्रस्ताव के अनुसार मुजफ्फरपुर से सूरत, वलसाड व पोरबंदर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.