इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाॅइ यूनियन ने मारी बाजी
रेलवे यूनियन चुनाव परिणाम गुरुवार को घोषित हुए. पूर्व मध्य में रेलवे में यूनियनों की मान्यता से जुड़े चुनावों में इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाॅइ यूनियन (इसीआरइयू) 716 वोटों से जीत हासिल की है.
पूमरे में यूनियनों के परिणाम घोषितसंवाददाता, पटना
रेलवे यूनियन चुनाव परिणाम गुरुवार को घोषित हुए. पूर्व मध्य में रेलवे में यूनियनों की मान्यता से जुड़े चुनावों में इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाॅइ यूनियन (इसीआरइयू) 716 वोटों से जीत हासिल की है. दानापुर मंडल के एनपी घोष ऑडिटोरियम समेत अन्य स्थानों पर मतगणना में इसीआरइयू को सबसे अधिक 21265 वोट मिले. दूसरे स्थान पर इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) रही, जिसने 20549 वोट हासिल किये. पहले से मान्यता प्राप्त यूनियन में शामिल इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) का प्रदर्शन खराब रहा. इसीआरकेयू को सिर्फ 17 हजार 630 वोट मिले. चौथे स्थान पर पीएमआरएमएस को 2462, पांचवें नंबर पर एसआरबीकेयू 223 और 159 वोट के साथ पीएमआरएमसी छठे नंबर पर रही.
दानापुर मंडल में आम छाप का दबदबा : दानापुर में इसीआरएमसी का चुनाव चिह्न आम था. उसे सबसे अधिक वोट मिले. आम छाप को चार हजार 925 वोट मिले, जबकि बरगद छाप चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ी इसीआरइयू को मंडल में 2833 वोट मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है