15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जाति आधारित गणना के साथ होगा आर्थिक सर्वेक्षण, लोगों को आगे लाने में होगी सहूलियत

जातीय गणना के मुद्दे पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रगति मेहता ने कहा की किसी को भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है इससे खुशहाली आएगी. वहीं जदयू की प्रदेश महासचिव डॉ भारती मेहता ने कहा की सीएम नीतीश कुमार इतिहास पुरुष बन गए हैं.

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रगति मेहता ने शुक्रवार को कहा कि जाति आधारित गणना कराया जाना किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि यह सभी दलों की सहमति से लिया गया फैसला है. उन्होंने कहा कि इन दिनों खासकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसके खिलाफ मुहिम चलाते हुए इसे विकास विरोधी बता रहे हैं. सच्चाई यह है कि जाति आधारित गणना के साथ ही राज्य सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण भी कराने का निर्णय लिया है. इससे लोगों की आर्थिक हालत की भी तस्वीर सामने आएगी.

नीतीश कुमार नीति और सिद्धांत पर चलते हैं

जदयू प्रवक्ता ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति और सिद्धांत पर चलते हैं. लोगों के हित में जो भी कदम उठाना हो उससे वह पीछे नहीं हटते हैं. जब से वह मुख्यमंत्री हैं तब से उन्होंने राज्य की तरक्की और लोगों की खुशहाली के लिए एक से बढ़कर एक कदम उठाये हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर उनका खास फोकस रहा है तो साथ ही मानव के विकास के लिए भी कई योजनाएं चलाई गई हैं.

केंद्र सरकार कराती तो पूरे देश को फायदा होता 

केंद्र सरकार के स्तर से यदि देश भर में जातीय जनगणना कराई जाती तो इसका सभी लोगों को फायदा होता, लेकिन अब बिहार सरकार अपने स्तर से ही जातिगत गणना कराएगी. इससे सरकार को जातियों की सही संख्या का पता चलेगा. वहीं आर्थिक सर्वेक्षण से आर्थिक हालत का पता लगेगा. इससे समाज के निचले पायदान पर रह गए लोगों को आगे लाने में सहूलियत होगी.

सीएम नीतीश कुमार बने इतिहास पुरुष

जदयू की प्रदेश महासचिव डॉ भारती मेहता ने शुक्रवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतिहास पुरुष बन गये हैं. जाति आधारित गणना करवाना उनकी ऐतिहासिक पहल है. पहली जातीय जनगणना के करीब 91 साल बाद हो रही इस गणना के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण भी हो जायेगा जिससे जातियों की वास्तविक स्थिति की भी जानकारी मिल जायेगी. प्रशिक्षित कर्मियों के माध्यम से गणना आठ महीने में करा लेने का फैसला तकनीकी तौर पर बेहतरीन निर्णय है. इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों को छूएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें