Bihar News: इडी की कार्रवाई, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता की डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

Bihar News: पीएचइडी के समस्तीपुर डिवीजन में तैनात तत्कालीन कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह की एक करोड़ 58 लाख 43 हजार रुपये से अधिक की चल एवं अचल अवैध संपत्ति जब्त की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 6:44 AM

पटना. इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत कार्रवाई करते हुए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है. पीएचइडी के समस्तीपुर डिवीजन में तैनात तत्कालीन कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह की एक करोड़ 58 लाख 43 हजार रुपये से अधिक की चल एवं अचल अवैध संपत्ति जब्त की गयी है.

इसमें 75 लाख छह हजार रुपये की नौ अचल संपत्ति, 73 लाख 66 हजार 695 रुपये की दो फिक्स डिपॉजिट व तीन पीपीएफ, सात लाख 69 हजार 779 रुपये के चार लाइफ इंश्योरेंस के अलावा पत्नी पुष्पा सिंह व स्वयं के नाम पर कई बैंक खातों में जमा एक लाख 99 हजार 766 रुपये शामिल हैं. जांच में यह पाया गया कि उन्होंने जुलाई, 1987 से सितंबर, 2013 के दौरान करोड़ों की अवैध संपत्ति गलत तरीके से बना ली है.

इसके मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी है.उनके दोनों बेटों अभिषेक आशीष और अनुन्य आशीष के अलावा पत्नी पुष्पा सिंह के नाम पर भी मौजूद कई संपत्तियों को जब्त किया है. पहले इओयू के स्तर से आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की गयी थी.

पूर्व विधायक के पुत्र ने इंजीनियर को पीटा

पूर्वी चंपारण में मनरेगा के कनीय अभियंता रामजी चौधरी के साथ मारपीट करने मामला सामने आया है. घटना बुधवार को खड़तरी पूर्वी पंचायत के अहिरौलिया गांव मे घटी. इसको लेकर कनीय अभियंता ने प्राथमिकी के लिए चिरैया थाने मे आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि खड़तरी पूर्वी पंचायत की मुखिया तेतरी देवी के देवर दिनेश साह के साथ पंचायत मे चल रही योजनाओ की जांच करने जा रहे थे. इसी बीच विधायक लक्ष्मी नारायण यादव के पुत्र ने मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version