23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब से हैं सांठगांठ, दिल्ली में मकान क्यों दिया, संजीव हंस मामले में ठेकेदार से इडी ने पूछा

ED Action: पांचाें से हुई पूछताछ की रिकॉर्डिंग की और साथ ही जवाब काे लिखा भी गया ताकि इसे काेर्ट में साक्ष्य के ताैर पर पेश किया जा सके.इन पांचाें पर बिहार पुलिस की एजेंसी एसवीयू ने भी अपने यहां आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है.

ED Action: पटना. आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के मामले में गिरफ्तार ऊर्जा विभाग के ठेकेदार प्रवीण चाैधरी, दिल्ली के बिचाैलिए शादाब खान और कोलकाता के काराेबारी पुष्पराज बजाज काे इडी ने सोमवार को रिमांड पर ले लिया.बेऊर जेल से इन तीनाें का मेडिकल कराने के बाद इडी अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए लाई. संजीव समेत पांचाें से एक साथ और अलग-अलग पांच टीमाें ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.पहली बार पांचों से एक साथ पूछताछ की गयी है. पांचाें से हुई पूछताछ की रिकॉर्डिंग की और साथ ही जवाब काे लिखा भी गया ताकि इसे काेर्ट में साक्ष्य के ताैर पर पेश किया जा सके.इन पांचाें पर बिहार पुलिस की एजेंसी एसवीयू ने भी अपने यहां आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है.

ईडी ने क्या क्या पूछा

इडी के अधिकारियों ने प्रवीण चाैधरी से पूछा कि दिल्ली में संजीव के परिवार काे मकान क्याें दिया था? इसके एवज में संजीव ने कहां-कहां और क्या-क्या लाभ पहुंचाया? संजीव के नाम से कहां-कहां बेनामी संपत्ति की खरीदारी हुई? कब से संजीव के साथ मिलकर ठेकेदारी का काम ले रहे हैं? इडी से ने प्रवीण से पूछा कि दिल्ली के फ्लैट काे खरीदने में 9.60 कराेड़ किसने दी और इतनी राशि कहां से लाए? काैन वह व्यक्ति है जिसने संजीव के करीब पहुंचाया?

हिमाचल में रिसॉर्ट खरीदने पर संजीव से हुए सवाल

संजीव से इडी ने उनके परिजनों के नाम खरीदी गयी संपत्ति के बारे में पूछताछ की.उनसे अधिकारियों ने पूछा कि आपने अपने पिता लक्ष्मण दास हंस और साला गुर सरताज सिंह के नाम से हिमाचल प्रदेश के कसाैली में ग्लेनव्यू रिसाॅर्ट में एक-एक विल्ला क्याें खरीदा? आप अपने नाम या पत्नी के नाम से क्याें नहीं लिया? इसके पीछे क्या वजह थी? विल्ली के लिये करोड़ों की राशि कहां से आयी थी? किसने दिया इतनी राशि दिया?आपके पिता साला की आय का स्राेत क्या है?

Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

पुष्पराज से पूछा कब से है सांठ गांठ

काेलकाता से गिरफ्तार काराेबारी पुष्पराज बजाज से इडी ने पूछा कि संजीव-गुलाब काे कब से जानते हैं? कहां-कहां इन दाेनाें के साथ कराेबारी किया करते थे? संजीव-हंस का कहां-कहां काराेबार में रकम निवेश किए? काेलकाता में आपका काराेबार पर संजीव-गुलाब से कैसे सट गए? काैन है वह बिचाैलिया जाे इन दाेनाें से मिलाया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें