20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: ED ने संजीव हंस मामले में ऊर्जा विभाग के ठेकेदार से पूछा, दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए किसने दिया 9.60 करोड़

Bihar News: ईडी ने संजीव हंस मामले में ऊर्जा विभाग के ठेकेदार से पूछताछ की. ईडी ने प्रवीण चौधरी से पूछा कि दिल्ली के पॉश एरिया में फ्लैट खरीदने के लिए इतना पैसा किसने दिया.

Bihar News: पटना. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आइएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों से दोबारा पूछताछ शुरू कर दी है. जेल में बंद संजीव हंस के करीबी ऊर्जा विभाग के ठेकेदार रहे प्रवीण चौधरी और कोलकाता के कारोबारी पुष्पराज बजाज को दोबारा रिमांड पर लिया है. ईडी ने प्रवीण चौधरी से पूछा कि दिल्ली के पॉश एरिया में फ्लैट खरीदने के लिए 9.60 करोड़ किसने दी. इतना महंगा फ्लैट खरीद कर संजीव हंस के परिवार को किराए पर क्यों दिया? संजीव हंस जब ऊर्जा विभाग में अधिकारी थे तो कैसे आपकी करीबी बढ़ी? किसने करीब किया या फिर खुद ही नजदीक हो गए?

ईडी ने की पूछताछ

उस पर प्रवीण ने 9.60 करोड़ के बारे में ईडी को कोई खास जवाब नहीं दिया, बल्कि वे बार-बार कहते रहे कि यह सही है कि संजीव के परिवार को किराए पर दिए थे? वहीं, कोलाकता के कारोबारी पुष्पराज से पूछा गया कि कोलकाता में कारोबार करते हैं? आप कैसे संजीव और पूर्व विधायक गुलाब के संपर्क में आये. इसमें किसका हित था? संजीव-गुलाब का या फिर आपका? आपने कब-कब संजीव-गुलाब की रकम को इधर-उधर किया? वे हां-नहीं में जवाब देते रहे.

Also Read: Pushpa-2: भीड़ को नहीं रोक पा रहे सुरक्षाकर्मी, अल्लू अर्जुन और रश्मिका तक पहुंची आम पब्लिक, देखें लेटेस्ट PHOTO…

संजीव हंस और गुलाब यादव को फिर से रिमांड पर ले सकती है ईडी

ईडी के सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में जांच को आगे बढ़ाने और तथ्य के बारे में तहकीकात के लिये एजेंसी संजीव हंस और गुलाब यादव को भी फिर रिमांड पर ले सकती है. हालांकि इन दोनों को भी सात दिनों तक रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर चुकी है. इन दोनों को फिर से रिमांड पर लेने के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि एसपी सिंगला से जुड़े सुरेश सिंगला, उनके बेटे वरुण सिंगला के अलावा बेउर के पवन कुमार के सामने उन्हें बिठाकर पूछताछ की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार, सुरेश, वरुण, पवन, टायर कारोबारी देवेंद्र सिंह आनंद और बिपुल बंसल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. सोमवार को इस मामले में इन तीनों को रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें