29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPS अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी पर कसेगा ED का शिकंजा, दर्ज की गई ECIR

बिहार कैडर के 1998 बैच के आइपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती है. कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट दर्ज की है.

IPS Amit Lodha: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का शिकंजा आइपीएस अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी पर भी कसेगा. सूत्रों की मानें, तो उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) कुछ दिनों पहले ही दर्ज की है. इसके आधार पर उनके खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है. अभी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, अपने पद का दुरुपयोग करने और अनैतिक गतिविधि से धन कमाने के आरोपों की सघन जांच की जा रही है.

चल रहा आय से अधिक संपत्ति का मामला

बिहार कैडर के 1998 बैच के आइपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा वर्तमान में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) में आइजी के पद पर तैनात हैं. उन पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) का केस चल रहा है. यह केस विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने इनके खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को दर्ज किया था. इसमें मगध रेंज के तत्कालीन आइजी अमित लोढ़ा समेत अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन पर पीसी एक्ट 1998 की धारा 13 (1)(बी), 13(2) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसी को आधार बनाते हुए इडी ने इनके खिलाफ अपने यहां इसीआईआर दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: प्रशांत किशोर का ऐलान- विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर उतारेंगे मुस्लिम उम्मीदवार

राज्य सरकार से मांगी मुकदमा चलाने की अनुमति

विशेष निगरानी इकाई ने करीब 3 महीने पहले राज्य सरकार से आइपीएस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगने से संबंधित प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनुमति की फाइल गृह विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ने विधि विभाग को नहीं भेजकर इस पर मंतव्य के लिए एडवोकेट जनरल को भेजा था.

इस वीडियो को भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें