बिहार के IAS संजीव हंस समेत कई अधिकारियों को मिलता था कमीशन! पर्चा पर लिखे ‘S सर’ कोड का राज खुला

बिहार की जेल में बंद IAS संजीव हंस और गुलाब यादव मामले में कई खुलासे हुए हैं. संजीव हंस समेत कई अधिकारियों को कमीशन मिलता था. ED को उस पर्चा का राज पता चला जिसपर 'S सर' कोड लिखा था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 20, 2024 6:01 AM
an image

ED News: जेल में बंद बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबी देवेंद्र सिंह आनंद और विपुल बंसल को भी ईडी (ED) अब पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. दोनों को सात दिनों के रिमांड पर ईडी को सौंपने का आदेश विशेष अदालत ने दिया है. इडी ने एक याचिका दाखिल कर जेल में बंद अभियुक्त देवेंद्र सिंह आनंद और विपुल बंसल से पूछताछ के लिए अदालत से 14 दिनों की रिमांड का अनुरोध किया था लेकिन सात दिनों के रिमांड की अनुमति कोर्ट ने दी है. ईडी को इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. उस पर्चे के कोड वर्ड का भी पता चल गया है जिसपर कमीशन देने की बात लिखी हुई थी.

ईडी और आरोपितों से अब करेगी पूछताछ

ईडी की अदालत ने सोमवार को अभियुक्त सुरेश सिंगला और उसके पुत्र वरुण सिंगला के साथ-साथ पवन कुमार को रिमांड पर सौंपने का आदेश भी दिया था. अब इन चारों अभियुक्तों से पूछताछ की जाएगी. पुणे के टायर कारोबारी देवेंद्र सिंह आनंद ने पूर्व में ईडी को बयान दिया है कि उसके फर्म मेसर्स आनंद के खाते में गुलाब यादव के लोगों ने 8.67 करोड़ जमा करवाया था.जिसमें 4.59 करोड़ कैश थे.

ALSO READ: भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी ने पिस्टल के बल पर बुजुर्ग से घर लिखवाने का किया प्रयास, पटना में केस दर्ज

‘एस सर’ कोड वर्ड का खोला राज

इधर, आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को लेकर नये-नये खुलासे हो रहे हैं.जल संसाधन विभाग में सब कंट्रैक्टर के रूप में काम करने वाली कंपनी मैट्रिस्वा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के पटना के एसके पुरी स्थित कार्यालय में छापेमारी में लेनदेन बहुत सारे पर्चे मिले थे. इसमें एक पर्चा पर ‘एस सर’ को 67 लाख देने की बात लिखी हुई थी. कंपनी के डायरेक्टर पवन कुमार से जब ईडी ने पूछताछ की तो शुरू में वो बताने से हिचकता रहा लेकिन बाद में उसने कबूला कि ‘एस सर’ कोई और नहीं बल्कि संजीव हंस सर थे. पवन ने बताया कि कई दूसरे अधिकारियों को भी कमीशन दी गयी थी.

संजीव हंस और गुलाब यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला

इडी आइएएस संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ अवैध धन शोधन के मामले में जांच कर रही है. जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है.केंद्रीय एजेंसी ने दोनों अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की और आने वाले दिनों में दोबार रिमांड पर ले सकती है.

Exit mobile version