‘कब से खेल चल रहा था..?’ IAS संजीव हंस और गुलाब यादव को आमने-सामने बैठाकर ED ने जानिए और क्या पूछा…

बिहार के IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को ED ने आमने-सामने बैठकर जानिए क्या कुछ सवाल किए. दोनों ने क्या जवाब दिया...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 27, 2024 8:46 AM

ED News Bihar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED ने शनिवार काे पटना के बेऊर जेल में बंद राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव काे पूछताछ के लिए 7 दिनाें की रिमांड पर ले लिया. शनिवार काे पहली बार IAS संजीव हंस और गुलाब यादव काे आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गयी. दाेनाें के लिए अलग-अलग प्रश्नावली बनाए थे. करीब 30-30 प्रश्न दाेनाें से एक साथ पूछे गए जबकि 20-20 सवाल अलग-अलग पूछा गया.

संजीव हंस और गुलाब यादव को आमने-सामने बैठाया

दाेनाें से पूछा गया कि दाेनाें अलग-अलग फील्ड के व्यक्ति है फिर कैसे संबंध जुड़े? पैसे कहां से आये? दाेनाें दाे राज्य के रहने वाले हैं? कब से खेल चल रहा था? महिला वकील काे 2.44 कराेड़ की चल और अचल संपत्ति किस लिए दिए गए थे. हवाला के जरिये देने वाले आराेपी सुनील कुमार सिन्हा कैसे आप दाेनाें से जुड़ गया? संजीव से पूछा गया कि किस-किस विभाग में पटना से दिल्ली तक अधिकारी रहे? किस-किस काे ठेका दिया और उससे क्या लाभ लिया? काैन-काैन वे बिचाैलिए थे. क्या उन्होंने ठेकेदार व अन्य लाेगाें से रकम या अचल संपत्ति लिया? बेनामी संपत्ति क्याें लिए? पत्नी, पिता और परिवार वालाें काे इस दलदल में क्याें धकेल दिया? और कहां-कहां जमीन-जायादा है. किन-किन लाेगाें के नाम है? किसी बेनामी संपत्ति और है?

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में जीजा करवाने वाला था साला की हत्या, सुपारी लेने आए दो शूटर धराए

संजीव हंस ने क्या दिया जवाब?

संजीव ने सवालाें के बाैछार में इडी काे हां या नहीं में जवाब दिया. कई सवालाें काे जवाब दिया ही नहीं. अभी उन्हें चार दिन तक और रिमांड पर लेकर इडी पूछताछ करेगी. इधर, काेर्ट ने इस मामले में जेल में बंद संजीव-गुलाब के अलावे जेल गए ऊर्जा विभाग के ठेकेदार प्रवीण चाैधरी, बिचाैलिए शादाब खान और काेेलकाता के काराेबारी पुष्पराज बजाज काे काेर्ट ने 7 दिनाें के रिमांड पर लेने के लिए अनुमति दे दी है. इन तीनाें काे ईडी एक-दाे दिन में रिमांड पर लेगी और फिर पांचाें काे एक साथ और अलग-अलग बैठाकर पूछताछ हाेगी. केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की रिकाॅर्डिंग भी है. साथ ही उनके जवाब भी लिखकर दे रही है.

कटिहार में ठेकेदारी दिलाने पर किसके कहने पर लिया 98 लाख?

गुलाब यादव से पूछा गया कि कटिहार में जल संसाधन विभाग के ठेकेदार सुभाष यादव से करीब चार साल पहले 98 लाख किसके कहने पर लिए? वह रकम कहां गया? क्या संजीव हंस के कहने पर लिए. वे उस वक्त उसी विभाग में सचिव थे.

दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदी पर शपथपत्र में क्याें नहीं बताया?

गुलाब यादव से पूछा गया कि आपने 2015 में विधानसभा चुनाव लड़ा फिर 2024 में लाेकसभा का चुनाव. दाेनाें के चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने के दाैरान दिए गए शपथपत्र में नई दिल्ली के युसूफ सराय टी-95 थर्ड फ्लाेर पर फ्लैट के बारे में क्याें नहीं दिया.किसने शपथपथ में दिल्ली के फ्लैट का डिटेल देने से मना कर दिया? क्या संजीव हंस ने राेक दिया था? आपके बेटा राैशन यादव और एवियन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के बीच 55 लाख का लेनदेन किस मकसद से हुआथा?

संजीव की पत्नी के साथ पुणे में सीएनजी पेंट्राेल पंप क्याें लिया?

गुलाब यादव से पूछा गया कि संजीव हंस की पत्नी हरलाेविलिन काैर उर्फ माेना हंस दाेनाें संयुक्त रूप से पुणे में 2017 से सीएनजी पेट्राेल पंप चलाते हैं. जिस जमीन पर पेट्राेल पंप है और आपकी पत्नी अंबिका यादव के नाम से है.2015 में 1.80 कराेड़ रुपए में ये जमीन खरीदी थी. इतनी रकम किसने दी और कहां से लाए? पत्नी काे भी इसमें क्याें झाेक दिया? क्या यह मानकर चल रहे थे कि अवैध तरीके से जमा किए रकम और उससे अर्जित संपत्ति की जांच नहीं हाेगी?

Next Article

Exit mobile version