10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar ED Raid: पूर्व विधायक गुलाब यादव और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजीव हंस ईडी के रडार पर क्यों चढ़े? जानिए कनेक्शन…

बिहार में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को पूर्व विधायक गुलाब यादव और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की गयी.

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. पटना में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजीव हंस के पटना स्थित आवास और कार्यालय में दबिश दी. वहीं,झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास,पटना,पुणे सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई पटना, झंझारपुर, पूणे और दिल्ली सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर की गयी.

दोनों के ठिकानों पर क्यों पड़ा छापा?

इडी सूत्रों के बताया कि यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है.यह जांच भ्रष्टाचार एवं जबरन वसूली के आरोपों से जुड़ी है. इडी की टीम ने संजीव हंस के कार्यालय और आवास से कुछ दस्तावेज जब्त की. जबकि इडी ने गुलाब यादव के वहां से कंप्यूटर के हार्ड डिस्क,मेमोरी कार्ड,पेन ड्राइव, बैंक के पासबुक,लॉकर,ज्वेलरी,जमीन के दस्तावेज सहित कई चीजें जब्त की. इडी के सूत्रों के अनुसार पूणे और बंगलूरू में जमीन में निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं. इडी सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच कारोबारी साझेदारी होने के भी संकेत मिल रहे हैं.

ALSO READ: बिहार पुलिस मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे के कितने करीब पहुंची? CCTV फुटेज से मिला बड़ा सुराग

सुबह 6 बजे एक साथ शुरु हुई छापेमारी

आइएएस अधिकारी संजीव हंस और गुलाब यादव के यहां छापेमारी सुबह 6 बजे एक साथ शुरु हुई. जिसमें पटना में संजीव हंस के आवास और कार्यालय में दबिश के लिये 15 सदस्यीय टीम को जिम्मेदारी दी गयी थी.जबकि गुलाब यादव के वहां 7 सदस्यीय इडी के अधिकारी सहित 35 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. गुलाब यादव के मधुबनी जिला के झंझारपुर के गंगापुर स्थित आवास को सुबह 6 बजे ही इडी के अधिकारियों ने घेर लिया. सुरक्षा बल के जवानों ने गेट को बंद करके आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी.

स्थानीय प्रशासन को भी नहीं लगी छापेमारी की भनक

जांच एजेंसी ने बेहद गुप्त तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को भी इडी के छापेमारी की खबर नहीं थी. इसके साथ ही गुलाब यादव के पटना और पुणे स्थित आवास के साथ ही दूसरे अन्य ठिकानों पर इडी की छापेमारी की गयी. गुलाब यादव के पत्नी अंबिका गुलाब यादव के एमएलसी फ्लैट पर भी दबिश दी गयी. इडी की टीम ने अंबिका गुलाब यादव और उनकी बेटी से भी पूछताछ की. हालांकि दौरान गुलाब यादव खुद आवास पर मौजूद नहीं थे.गंगापुर स्थित आवास पर काम करने वाले कर्मचारी उपस्थित थे.

लोकसभा चुनाव 2024 गुलाब यादव बसपा के टिकट पर लड़े थे

गुलाब यादव राजद के टिकट पर झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे. लोकसभा चुनाव 2024 में झंझारपुर सीट वीआइपी के खाते में चली गई, उसके बाद गुलाब यादव बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें मूहं की खानी पड़ी. उनकी पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी है. जबकि उनकी बेटी बिंदु यादव मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष है.

संजीव हंस और गुलाब यादव पर एक ही महिला ने रेप का आरोप लगा कर की थी केस

गौरतलब है कि संजीव हंस और गुलाब यादव पर एक ही महिला ने रेप का आरोप लगा कर केस की थी. पुलिस द्वारा आनाकानी करने पर महिला ने स्थानीय अदालत का रुख किया था जिसने आदेश पर पुलिस ने यह शिकायत दर्ज की थी. जिसमें दोनों पर बलात्कार करने, ब्लैकमेल करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें