21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के पास 2 करोड़ कैश मिले! ED की छापेमारी में जानिए और क्या-क्या मिला..

ED Raid: लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के ठिकानों पर रेड में ED ने दो करोड़ कैश बरामद किए. जानिए और क्या-क्या मिला..

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार की सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के बालू कारोबारी सुभाष यादव के ठिकाने पर बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में धावा बोला. इडी की यह छापेमारी सुभाष यादव के दानापुर, मनेर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत आने वाले कार्यालय के अलावा अन्य स्थान पर की गई.

दो करोड़ रुपए नकद मिलने की जानकारी..

इडी ने अपनी कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से करीब दो करोड़ रुपए नकद का अलावा बड़ी संख्या में निवेश से और जमीन से जुड़े कागजात बरामद किए हैं. दस्तावेज की जांच पड़ताल से सुभाष के यहां से और भी संपत्ति मिलने की संभावना इडी सूत्रों ने जतायी है.

राजद के प्रत्याशी रह चुके हैं सुभाष..

2019 में झारखंड के चतरा लोकसभा सीट से राजद के प्रत्याशी रहे सुभाष यादव बालू के कारोबार से जुड़ी ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. सुभाष यादव को राजद प्रमुख लालू प्रसाद का करीबी बताया जाता है. बालू कारोबारी सुभाष यादव के अलग अलग ठिकानों पर यह तीसरी छापेमारी है. इसके पूर्व भी प्रवर्तन निदेशालय के साथ ही सीबीआइ, आयकर विभाग की टीम इनके ठिकानों पर सर्च और छापेमारी कर चुकी है.

सुभाष यादव के आवास पर भी छापेमारी..


शनिवार की छापेमारी के दौरान सुभाष यादव के अलावा ब्रॉडसन के एक अन्य अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के यहां भी ईडी की टीम ने छापा मारा है. इडी सूत्रों की माने तो बालू के कारोबार से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर उनके संबंध में कई शिकायतें पूर्व में जांच एजेंसी को मिलती रही हैं. जिस आधार बनाकर पूर्व में भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. इसी कड़ी में शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने सुभाष यादव के आवास सहित आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है.

दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद

इससे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुभाष का आवास व अन्य स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच जांच अधिकारियों ने सुभाष यादव की शीतल पेय स्थित फैक्ट्री, सुभाष के करीबी अजय राय के दानापुर कोर्ट स्थित यदुवंशी नगर के आवास, नारियालघाट स्थित आवास पर भी इडी की अलग अलग टीमों ने धावा बोला.जिसमे नकद, जमीन और अन्य निवेश के दस्तावेज, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए। जिन्हें जांच टीम अपने साथ लेती गई है.

बालू से जुड़े अवैध कारोबार में उलझे ये नेता..

प्रवर्तन निदेशालय ने सुभाष यादव के पूर्व वाटसन समूह के अन्य कारोबारी के ठिकानों पर भी छापा मारा था. बालू से जुड़े अवैध कारोबार में इससे पहले जदयू विधान पार्षद राधा चरण सेठ उनके पुत्र कन्हैया के अलावा मिथिलेश सिंह सतीश कुमार वह अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है. राधा चरण कन्हैया व अन्य आरोपी अभी जेल में ही हैं.

पटना समेत करीब आधा दर्जन ठिकाने पर छापेमारी..

इडी सूत्रों के अनुसार पटना समेत करीब आधा दर्जन ठिकाने पर दिन भर सर्च ऑपरेशन चला. पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़, तकिया स्थित आवास, नारियल घाट स्थित बिस्कुट फैक्ट्री पर भी इडी की छापेमारी की. मरछिया देवी अपार्टमेंट, शाहपुर ऑफिस सहित दियारा इलाका में अहले सुबह से छापेमारी जारी रही.

सुभाष यादव पर अवैध बालू से जुड़े दर्ज मामले..

सुभाष यादव पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. सुभाष यादव पर पटना जिले के अधिकांश थानों में अवैध लाल बालू से जुड़े मामले में सुभाष यादव पर एफआईआर दर्ज है. 2018 में आयकर विभाग की टीम ने सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इडी ने 2022 में भी सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.

मोदी ने सुभाष यादव पर लालू परिवार की संपत्ति को सफेद करने का लगाया था आरोप

2017 में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुभाष यादव पर लालू परिवार के कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाया था और कई तथ्य भी दिए थे. सुभाष यादव द्वारा राबड़ी देवी को कौड़ी के भाव में जमीन देने का भी आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें