ED Raid: IAS संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर ED ने रेड की है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले भी ED ने उनसे जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर रेड की थी. इस बार संजीव और उनके परिवार के लोगों पर छापेमारी चल रही है. पटना के 2 और दिल्ली के 3 ठिकानों पर ये रेड चल रही है.
कुछ दिन पहले ही ED ने संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक नया मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान उनकी पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ भी कई सबूत मिले थे. इसी मामले में आज सुबह से ED की कार्रवाई जारी है.
Also Read: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में ‘साथी’ करेगा मदद, नहीं खर्च करनी पड़ेगी मोटी फीस, जानें कैसे
करीबियों के ठिकानों से 90 लाख कैश और 13 किलो चांदी हुआ था जब्त
इससे पहले आईएएस अधिकारी Sanjeev Hans और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों के ठिकानों से ईडी ने 90 लाख कैश और 13 किलो चांदी की सिल्ली जब्त किया था. इनके ठिकानों से कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य मिले थे.
ईडी ने संजीव और गुलाब के करीबियों के दिल्ली, कोलकाता और मुंबई स्थित चार ठिकानों पर बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया था. दो माह पहले ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजीव व गुलाब के पटना, पुणे, पंजाब, दिल्ली, नोएडा समेत देश के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.
ये वीडियो भी देखें