ब्रांडेड कंपनी से मिलता एक करोड़ का खाद्य तेल और रिफाइन जब्त

patna news: पटना सिटी. मालसलामी थाना पुलिस ने मंसूरगंज मंडी में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी से मिलता खाद्य तेल व रिफाइन जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:13 AM

पटना सिटी. मालसलामी थाना पुलिस ने मंसूरगंज मंडी में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी से मिलता खाद्य तेल व रिफाइन जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के निर्देश पर कंपनी के प्रतिनिधि टोटन चक्रवर्ती के साथ छापेमारी की गयी. इस मामले में कारोबारी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि जब्त खाद्य तेल प्रकरण में जांच की जा रही है. कंपनी के प्रतिनिधि का दावा है कि जब्त खाद्य तेल नकली है. दूसरी ओर कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि ब्रांड के नाम पर नकली तेल का निर्माण कर ब्रांडेड कंपनी के डिब्बे में पैक कर बाजारों में आपूर्ति की जा रही है. जब्त की गयी खाद्य तेल की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है. दरअसल कंपनी के प्रतिनिधि ने एसएसपी से शिकायत की थी. इसके बाद छापेमारी की गयी. दारोगा संजय कुमार ने कहा कि पुलिस हिरासत में लिए गये संचालक संजय कुमार से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल कर कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version